AKTU: आसियान-भारत स्टार्टअप फेस्टिवल, इंडोनेशिया में इंडिया के दो स्टार्टअप्स बने विजेता, जीते यूएस डॉलर, एकेटीयू के हब एंड स्पोक इनोवेशन मॉडल की हुई सराहना
लखनऊ। आसियान-भारत साझेदारी की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर 27 से 30 अक्टूबर 2022 तक इंडोनेशिया में ‘आसियान-भारत स्टार्टअप महोत्सव 2022’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के 30 शॉर्टलिस्टेड स्टार्टअप्स के साथ-साथ 20 विशेषज्ञों के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी प्रतिभाग करने का मौका मिला।
कार्यक्रम के दूसरे दिन, भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल एकेटीयू के एसोसिएट डीन इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन, डॉ अनुज कुमार शर्मा “स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास के लिए पहल कार्यक्रम और नीतियां” विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने आसियान देशों के प्रतिनिधिमंडल और प्रतिभागियों के समक्ष हब और स्पोक मॉडल पर आधारित उत्तर प्रदेश के स्टार्ट-अप और इनोवेशन इकोसिस्टम के मौजूदा मॉडल की व्याख्या की।
इस अवसर पर उन्होंने भारत में स्टार्ट-अप को केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं और सहायता के बारे में बताया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकसित नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का श्रेय राज्य सरकार के नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और राज्य मशीनरी और विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णयों के प्रभावी निष्पादन को दिया।
अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपने भाषण में, डॉ शर्मा ने कुलपति एकेटीयू, प्रो प्रदीप कुमार मिश्र को उनके मार्गदर्शन, समर्थन और एकेटीयू में विकसित नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के सुचारू कामकाज में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। प्रो मिश्र के नेतृत्व में, राज्य सरकार की मदद से, विश्वविद्यालय ने रिकॉर्ड समय में पंद्रह इन्क्यूबेशन केंद्र एवं एक इनोवेशन हब स्थापित करने के साथ- साथ 100 से अधिक स्टार्ट-अप को रजिस्टर किया है।
इस महोत्सव में शॉर्टलिस्ट किए गए स्टार्टअप्स ने शनिवार को आयोजित ‘पिच बैटल’ में 7500 अमरीकी डालर तक के नकद पुरस्कार जीतने के लिए अपने विचारों और उत्पादों को प्रस्तुत किया, जिसके परिणाम रविवार को आयोजित होने वाले समापन समारोह में घोषित किए गए।

इसमें भारत के दो स्टार्टअप्स ने दूसरा एवं चौथा स्थान क्रमशः 2000 एवं 1000 यू एस डॉलर का जीता। आसियान-भारत स्टार्टअप महोत्सव 2020 ने भारतीय स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र के व्यवसायों और निवेशकों से जुड़ने का अवसर प्रदान किया है और ये महोत्सव आसियान देशों के साथ सीमा पार संबंधों को और मजबूत करेगा। इस आयोजन के दौरान विभिन्न आसियान देशों जैसे ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे।