Hanuman Jayanti 2025 Wishes: मुझे मत भूलना बाबा, तू ही है मेरा सहारा…हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Hanuman Jayanti 2025 Wishes: श्रीराम भक्त हनुमान जी का कल यानी 12 अप्रैल को देश भर में जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर को खास बनाने के लिए अपनों को नीचे दिए गए बधाई संदेशों के माध्यम से हनुमान जयंती विश कर सकते हैं.
“जिनके ह्रदय में विराजते प्रभु श्रीराम हैं
ऐसे महा वीर को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम है.
हनुमान जयंती पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं”
“वीर हनुमान को जो पूजते हमेशा
कभी पास न फटके कोई संकट
जय श्री बजरंगबली की”
“हर ओर गूंज रहा है बजरंगी तेरा जयकारा
मुझे मत भूलना बाबा, तू ही है मेरा सहारा
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं”
“सुन लो मेरी अरज हे महावीर
काट दो हर संकट, हर लो मेरी पीर
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं”
“चरण शरण में आए के
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो
हे महावीर हनुमान”
“आज हम आपको बजरंग बली के जन्म की बधाई देते हैं
अंजना के लाल के जन्म की शुभकामना देते हैं
हे संकटमोचन बिगड़ी बना दो हमारी
आपके नाम से तो नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं”
“नासै रोग हरै सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं”
“अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी
तुम पे रीझे अवध बिहारी
सिया राम के काज संवारे
मेरा करो उद्धार
पवनसुत विनती बारम्बार
जय श्री हनुमान”
“हनुमान को जपो तभी मिलेंगे राम
हर संकट हर दुख कट जाएंगे ये जान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं”
ये भी पढ़ें-Hanuman Jayanti: शनि की महादशा से मुक्ति के लिए हनुमान जयंती पर करें ये आसान उपाय