Heart Attack: सड़क पर दौड़ती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक…यात्रियों में मचा हड़कंप; रूह कंपाने वाला Video वायरल

November 7, 2024 by No Comments

Share News

Heart Attack: हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कहीं कोई जिम में एक्सरसाइज करते हुए काल के गाल में समा रहा है तो कहीं कोई अपने दोस्तों के साथ गपशप करते हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं. इसी तरह एक ताजा वीडियो बस से सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर बस दौड़े जा रही है कि तभी कंडक्टर को हार्ट अटैक आता है और वह गिर जाता है व जैसे ही उनका बस से कंट्रोल छूटता है कि बस दूसरी बीएमटीसी बस से टकरा जाती है और इधर-उधर भागने लगती है.

ये देखकर यात्रियों में हड़कंप मच जाता है. तभी कंडक्टर सूझबूझ के साथ बस को ब्रेक लगाकर रोक देता है. ये वीडियो कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में बीएमटीसी की बस का है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर रोज की तरह ही अपनी ड्यूटी पर था यात्रियों को बस से ले जा रहा था. इसी बीच 6 नवंबर की सुबह 11 बजे बस चलाने के दौरान ड्राइवर जब अपने रूट नेलमंगला से दसनपुरा की ओर जा रहा था कि उसे अचानक से हार्ट अटैक आ गया. ड्राइवर की पहचान 40 साल के किरण कुमार के रूप में हुई है. बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

कंडक्टर ने बचाई लोगों की जान

कंडक्टर ओबलेश ने ड्राइवर के हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद ही बस पर काबू पाया और बस को ब्रेक लगाकर रोक दिया. इस तरह से सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. कंडक्टर ओबलेश कुमार ड्राइवर किरण कुमार को नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल ड्राइवर की मौत पर बीएमटीसी ने उसके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और मुआवजा देने की बात कही है. तो दूसरी ओर इस घटना के बाद से ही मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-Road Accident: एक जोरदार धमाका और सड़क पर बिखर गईं लाशें, 11 की दर्दनाक मौत…हरदोई में हुए भीषण सड़क हादसे की वजह आई सामने-Video; पीएम मोदी ने दी आर्थिक मदद