Heart Attack: घोड़ी पर सवार दूल्हा लुढ़क गया और फिर नहीं उठा…मौत से कुछ देर पहले ही जमकर नाचा था डीजे पर-Video
Heart Attack: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक दुल्हा घोड़ी पर बैठा है और लोग उसे उतारने की कोशिश कर रहे हैं. चारो तरफ खुशियां बिखरी हुई हैं. बैंड बाजे बज रहे हैं और आतिशबाजी हो रही है लेकिन ये क्या घोड़ी पर बैठा दुल्हा पहले हल्का सा झुकता है और फिर वह घोड़ी पर ही लुढ़क जाता है.
इस पर सभी उसे तुरंत उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचते हैं. जहां दुल्हे को मृत घोषित कर दिया जाता है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर से सामने आया है. दुल्हे की मौत की खबर के बाद ही वधू और वर पक्ष में लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वह लड़की जिसने मृतक के साथ जीवन बिताने का सपना देखा था, दुल्हन के जोड़े में उसका इंतजार कर रही थी लेकिन इससे पहले कि दोनो सात फेरों के बंधन में बंधते कि ये दुखद घटना हो गई. दुल्हन का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरी शादी में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. मृतक दूल्हा एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है।
घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, डीजे पर नाचने के बाद वापस घोड़ी पर बैठकर जाते समय हुई हालत गंभीर, थोड़ी देर बाद ही रुक गई सांस हुई मौत, खुशियां माता में बदली #heartattack #heart pic.twitter.com/evAmHLJuqa
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) February 15, 2025
बताया जा रहा है कि मौत से पहले दूल्हे ने घोड़े से उतरकर बारातियों के साथ जमकर डांस भी किया था. मृतक दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था। आशंका जताई जा रही है कि दुल्हे को हार्ट अटैक आया था. हालांकि घरवालों का कहना है कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ्य था. फिलहाल अभी डाक्टरों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है कि दुल्हे की कैसे मौत हुई है.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोई डांस तो कोई एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश के विदिशा से भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक लड़की की डांस करते समय मौत हो गई थी। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि लड़की एक बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही होती है, अचानक वह डांस करते समय स्टेज पर ही गिरती है और उसकी मौत हो जाती है। आशंका जताई जा रही है कि लड़की की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.
शादी की खुशियां बदली मातम में..
घोड़ी पर बैठे शादी की रस्म निभा रहे दूल्हे को हार्ट अटैक आया और मृत्यु हो गयी।अब हार्ट अटैक बृहद समस्या बनता जा रहा है।
मध्यप्रदेश के श्योपुर की घटना है।#HeartAttack | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/phapULrOIX— ꜱʜɪᴠ ᴮᴴᵁ (@ShivBHU) February 15, 2025
ये भी पढ़ें-Heart Attack: क्या दूध पीने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा? महिलाओं को रिस्क अधिक; इस रिसर्च ने चौंकाया