Heart Attack: क्लास की ओर जा रही थी 8 साल की छात्रा…फिर कुर्सी पर बैठी और धड़ाम; किसी को पता ही नहीं चला-Video
Heart Attack: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची स्कूल के अंदर खड़ी दिखाई दे रही है. इसके बाद वह एक कुर्सी पर बैठ जाती है फिर कुछ ही देर में वह कुर्सी से लुढ़क कर नीचे गिर जाती है. पहले तो अन्य छात्र व शिक्षिकाएं उसके पास से गुजरती रहीं और उनको मालूम ही नहीं चला लेकिन फिर जब बच्ची काफी देर तक नहीं उठी तो लोग उसकी ओर दौड़े.
यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है. तो इसी तरह की एक घटना कर्नाटक से भी सामने आई है. इन दोनों मामलों में 8 साल की बच्चियां अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो गईं. इन दो घटनाओं ने करोड़ों लोगों के जेहन में डर बैठ गया है और लोग भीतर तक हिल गए हैं.
हे भगवान 💔
ये क्या ही हो रहा है?
8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत!
दर्दनाक घटना #गुजरात के #अहमदाबाद की है…!#HeartAttack pic.twitter.com/SBXGDPGErL— PRIYA RANA (@priyarana3101) January 11, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 10 जनवरी का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह 7:30 के करीब बच्ची स्कूल बैग लेकर अपनी क्लास की ओर जा रही है कि अचानक उसे कुछ ठीक महसूस नहीं होता और वह कुर्सी पर बैठ जाती है. इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आता है और फिर स्कूल उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागता है लेकिन डाक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हार्ट अटैक आया था. मालूम हो कि बच्ची कक्षा-3 की छात्रा थी. इस घटना के बाद से ही बच्ची के घर में मातम पसरा हुआ है और कोई भी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि बच्ची की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
कक्षा 3 की छात्रा को भी आया हार्ट अटैक
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कर्नाटक के मैसूर जिले में स्थित एक स्कूल परिसर में भी एक 8 साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत की खबर सामने आई थी. यह बच्ची कक्षा 3 में पढ़ती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो वो अपनी क्लास में ही थी. स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. फिलहाल कुछ ही दिनों के भीतर घटी इन दोनों घटनाओं से पूरा देश हिल गया है.
लोगों के मन में ये ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों बचपन में दिल कमजोर हो रहा है? क्या यह लाइफस्टाइल का असर है या फिर कुछ और. इसी के साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद का ये साइड इफेक्ट है.
चिकित्सकों ने दी ये सलाह
फिलहाल बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों को जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक व ऑयली खाने का अधिक सेवन न कराएं. तो इसी के साथ ही ये भी कहते हैं कि शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण भी हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. तो वहीं कुछ बच्चों को जन्मजात दिल की बीमारी भी होती है. इसी के साथ ही पढ़ाई को लेकर होने वाले मानसिक तनाव के कारण भी इस तरह के मामलों की वजह चिकित्सक बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Health: सर्दी में अगर मिल रहे हैं ये 7 संकेत…न करें इग्नोर; हार्ट की हो सकती है गम्भीर बीमारी