High Alert in UP: केरल में तीन ब्लास्ट के बाद UP में हाई अलर्ट, लखनऊ-कानपुर सहित इन जिलों पर सुरक्षा एजेंसियों की खास नजर, देखें वीडियो
High Alert in UP: रविवार को केरल के एर्नाकुलम के कलामसेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था, इसी दौरान एक साथ तीन तेज धमाके होने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में एक ही मौत और 36 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही तो वहीं इस ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही यूपी के संवेनशील इलाकों में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है तो वहीं प्रदेश के तमाम जिलों में सुरक्षा एजेंसियो ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है.
सभी जिलों को निर्देश
स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. इसी के साथ संवेदनशील इलाकों के लिए एटीएस को भी अलर्ट कर दिया गया है. तो वहीं केरल ब्लास्ट के बाद एटीएस की टीम हाल ही में मिले इनपुट को फिर से खंगालने में जुट गई हैं और लगातार संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं. लखनऊ के साथ ही कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, वाराणसी, बागपत, हापुड़, रामपुर, बरेली और आगरा सहित कई जिलों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इजरायल-फिलिस्तीन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी नजर
ब्लास्ट के बाद से उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े कार्यक्रमों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश सुरक्षा एजेंसियों को दिए गए हैं. कार्यक्रमों में मौजूद लोगों के साथ ही वर्चुअल माध्यम से जुड़ने वालों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. मालूम हो कि केरल में तीन दिवसीय एक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने ऑनलाइन कार्यक्रम को सम्बोधित किया था. इसके बाद से पूरे देश में इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया है.
यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना के वक्त हुआ धमाका
रविवार को केरल के एर्नाकुलम के कलामसेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में अचानक तीन बम धमाके होने के बाद से पूरे देश में आलोचना का दौर जारी है. इस घटना में जहां एक महिला की मौत की खबर आ रही है तो वहीं 36 लोगों के घायल होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये धमाका उस समय हुआ जब कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी. घटना को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शोक व्यक्त किया है और बयान जारी करते हुए कहा है कि, ये घटना बहुत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. शीर्ष अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जो लोग भी इस घटना में हताहत हुए हैं. उनके साथ सरकार की संवेदनाएं हैं और हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि, इस मामले को लेकर डीजीपी से बात की है. हालात के बारे में उन्होंने जानकारी दी है. एक व्यक्ति की मौत हुई है, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
एनआईए की टीम करेगी जांच
बता दें कि विस्फोट की घटना के बाद NIA की चार सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए निकल गई है. एनआईए टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस भी इस मामले की जांच करेगी. खबरों के मुताबिक कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा था. जिसका आज आखिरी दिन था. सेंटर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विस्फोट सुबह करीब 9 बजे हुआ.
(स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार (फोटो सोशल मीडिया)