HINDI NEW YEAR WISHES:चैत्र माह में नवसंवत्सर लेकर मातु भवानी है आई…आप सभी को खूब बधाई….एकदम नए बधाई संदेशों के साथ अपनों को भेजें हिंदी नववर्ष की शुभकामना, देखें क्या कहता है ब्रह्मपुराण

April 1, 2022 by No Comments

Share News

नवसंवत्सर विशेष। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदी नव वर्ष की शुरूआत होती है। इस बार यह 2 अप्रैल को पड़ रहा है। इस दिन से हिंदुओं का नया साल शुरू हो रहा है, जिसे नवसंवत्सर कहते हैं। इस बार विक्रम संवत 2079 से नल नाम का संवत्सर शुरू हो रहा है। ब्रह्म पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी ने इसी तिथि को (सूर्योदय के समय) सृष्टि की रचना की थी। स्मृति कौस्तुभकार के मत के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को रेवती नक्षत्र के निष्कुम्भ योग में भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार लिया था। इसी दिन भारत के प्रतापी, महान सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के संवत्सर का यहीं से आरम्भ माना जाता है। इस तरह से न केवल पौराणिक बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी इस तिथि का बहुत महत्व है। तो आइए इस महत्वपूर्ण दिन को कवयित्री डॉ.रश्मि कुलश्रेष्ठ द्वारा रचित इन बधाई संदेशों को अपनों को भेजकर इस दिन को बना दें और भी यादगार।

डॉ.रश्मि कुलश्रेष्ठ

मुक्तक

1- नवल कलेवर सजी धरा नव संवत्सर आया है।
सिंहवाहिनी मैया ने भी
अपना भवन सजाया है।
यही सनातन संस्कार है
नव पीढ़ी को सिखलायें।
वेद पुराणों ने भी जिसका
महात्म्य बताया है।
आप सभी को नवसंवत्सर की ढेरों शुभकामनाएं।

2-चैत्र माह में नवसंवत्सर लेकर मातु भवानी है आई।
आम्र मंजरी बागन में और कोयल राग रही है सुनाई।
नवसंवत्सर की बधाई, नव संवत्सर की बधाई।

CHAITRA NAVRATRI-2022:नवरात्र कल से, राशि के अनुसार फूलों को अर्पित कर, मां भगवती को करें प्रसन्न, शनि की छाया से मुक्ति पाने के लिए चढ़ाएं इस रंग का फूल

3-हर्षित है सारी ये धरा मद यौवन से फिरती बौराई।
हिंदू नव वर्ष पे मान करो
यह रीति ऋषि मुनि ने सिखलाई।
नवसंवत्सर की बधाई, नव संवत्सर की बधाई।

4-सुख की रंगोली द्वार सजे ,सूरज चंदा चमके अंगनाई।
राग द्वेष सब मिटे धरा से
चैन की बस बजे शहनाई।
नव वर्ष में खूब फलें फूलें सब,पीड़ा किसी मुख दे न दिखाई।
आप सभी प्रियजन को रश्मि भेज रही है खूब बधाई।

ये खबरें भी पढ़ें-

UP BOARD EXAM 2022: इंटरमीडिएट अंग्रेजी की रद्द परीक्षा अब होगी 13 अप्रैल को, 24 जिलों में सुबह पाली में होगी परीक्षा, हेल्पलाइन नम्बर जारी, मुख्यमंत्री सख्त, दोषियों पर लगेगी रासुका, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा, देखें वीडियो

दो साल बाद शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तारीख घोषित, रक्षाबंधन को समाप्त होगी यात्रा, जानें कितनी तारीख से भक्तों को हो सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

मास शिवरात्रि: कर्ज से मुक्ति के लिए हर महीने पड़ने वाली शिवरात्रि पर बोलें ये 17 मंत्र, देखें और क्या करने हैं उपाय

खाने के पैकेट में शराब की बोतलें बटवाने वाले नितिन अग्रवाल को मिली आबकारी विभाग की जिम्मेदारी, एक पुराना वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

CHAITRA NAVRATRI-2022:घोड़े पर सवार होकर आ रहीं मां भगवती दे रही हैं युद्ध के संकेत, इस बार विश्व शांति के लिए करें पूजा, देखें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,