लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर की सरेशाम गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। कैम्पवेल रोड पर शुक्रवार सरेशाम हुई सनसनीखेज वारदात में हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। भरे बाजार हुई वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। लोग अपनी दुकान बंदकर भाग खड़े हुए।

हत्यारोपी शारिक

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है वारदात के पीछे रंजिश और प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है। बवाल की आशंका से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हिरासत में लिए गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। देर रात पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी शारिक निवासी गुल्लू शाह की तकिया कटरा मोहम्मद अली खां है। उसके पास से आलाकत्ल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। अन्नू तंबाकू मंडी चौपटिया का रहने वाला है। शनिवार शाम अन्नू बाजपेयी मिष्ठान भंडार के पास अपने मित्रों के साथ खड़ा था। इस बीच शारिक पहुंचा। उसने अन्नू के सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही अन्नू मौके पर धरासाई हो गया। उसे पुलिस कर्मी स्थानीय लोगों की मदद से ट्रामा लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने अन्नू को मृत घोषित कर दिया। 

सआदतगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर था अन्नू दर्ज हैं करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें

एडीसीपी ने बताया कि अन्नू सआदतगंज थाने से हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ सआदतगंज, चौक, विकासनगर, तालकटोरा, सरोजनीनगर, नाका समेत अन्य थानों में जानलेवा हमले, आर्म्स एक्ट, बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। 

अन्य खबरें-

1- उत्तर प्रदेश में ओवैसी: 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा, जेल में बंद बाहुबली की पत्नी को किया पार्टी में शामिल

2उत्तर प्रदेश में ओवैसी: अयोध्या को फैजाबाद बोलने पर ओवैसी को भाजपा से मिला करारा जवाब

3-LUCKNOW: लखनऊ में कुपोषण अभियान कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर CDPO पर कार्यवाही, CMO पर नाराज हुए  CDO, देखें क्यों

4-ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता,  भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज 

5-11 सितम्बर को लोक अदालत:  एक साल के ई-चालानों का कराने पहुंचें निस्तारण 

6-FEAR OF TALIBNA: “मुझे भी तालिबान से डर लगता है…” कहकर महिला टीवी एंकर ने छोड़ा अफगानिस्तान 

7-अफगानिस्तान के एक मंत्री ने शुरू किया फूड डिलीवरी का काम, साइकिल से दिखे जर्मनी में

8-सतर्क रहें बेरोजगार:  UTTAR PRADESH SCHOOL STAFF SELECTION BOARD का  नौकरी वाला विज्ञापन फर्जी,  शिक्षा निदेशालय ने कहा ऐसा कोई बोर्ड नहीं, देखें क्या है पूरा मामला