HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाय
होली विशेष। हिंदू समाज का रंगों का सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय त्योहार प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 17 और 18 मार्च को मनाया जाएगा। 17 मार्च की रात को होलिका दहन होगा और 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो फाल्गुन मास की पूर्णिमा का दिन तमाम उपाय करने के लिए खासा महत्वपूर्ण होता है। आचार्य विनोद कुमार मिश्र बताते हैं कि पूर्णिमा के दिन किए गए उपाए का लाभ पूरे साल मिलता है, लेकिन किसी भी उपाए को करने से पहले एकाग्रता और श्रद्धा मन में जरूर रखें।
इस उपाए से होगा शीघ्र विवाह
होली के दिन बिल्कुल सुबह, स्नान आदि के बाद एक साबूत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और इसके बाद मंदिर से घर की ओर चल दें, लेकिन पीछे पलट कर न देंखें। सीधे घर ही आएं। इसी तरह का काम दूसरे दिन की सुबह भी करें। ऐसा करने से शीघ्र विवाह का योग बनेगा और जो भी बाधा आ रही होगी वो कट जाएगी। इस दौरान याद रखें की शरीर व मन पूरी तरह से शुद्ध हो और जिस कार्य के लिए आप उपाए कर रहे हैं, उसके लिए पूरी एकाग्रता रखें और मन ही मन भोले बाबा का स्मरण करते रहें।
नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
HOLI-2022:होलाष्टक 10 मार्च से शुरू, 17 को होलिका दहन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री व पूजा विधि
आतंकवादियों की कारयराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की
पाकिस्तान के इलाके में गलती से गिरी भारतीय मिसाइल, जांच के आदेश, पाकिस्तान ने दी चेतावनी