Bareilly Violence: “ज्ञानवापी और मथुरा भी दे देंगे पहले ये काम करो…”, बरेली हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा ने दिया चौंका देने वाला बयान

February 10, 2024 by No Comments

Share News

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हिंसा भड़कने की घटना सामने आने के बाद से चौतरफा पुलिस तैनात हो गई है. बता दें कि भाजपा सरकार पर इस्लाम धर्म के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान (Maulana Tauqeer Raza) ने अपने हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए थे और जेल भरो की धमकी दी थी. तो वहीं हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुई थीं. हालांकि बाद में पुलिस ने सब कंट्रोल कर लिया था. इसके बाद मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि, अदालत सरकार के मुताबिक काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों पर भी निशाना साधा.

पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानवापी विवाद के सवाल पर मौलाना तौकीर रजा बोले “कौन से कानून के तहत ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी? कानून यह है कि 1947 के बाद जहां मंदिर है वह मंदिर रहेगा जहां मस्जिद है वहां मस्जिद रहेगी. अगर कोई जज अपनी समझ के मुताबिक काम करता है तो वह न्यायालय का अपमान करता है. ऐसे जज के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मैं हर तरीके की बर्बादी झेलने को तैयार हूं. लेकिन मैं मुल्क में जो बेईमानी चल रही है, उसको बेहद बर्दाश्त नहीं करूंगा.”

कैलाश मानसरोवर चलो
सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा-काशी वाले बयान पर सवाल किए जाने पर तौकीर राजा ने कहा, “मैं ज्ञानवापी देने को तैयार हूं और कोई मेरी बात से इनकार नहीं करेगा. मैं समझौता करने के लिए तैयार हूं. मथुरा लेना है मैं दूंगा, लेकिन तुम्हारी मंदिर में आस्था नहीं है, तुम्हे मुसलमान को सताना है. अगर वाकई तुम्हारी आस्था है तो मैं भी चलता हूं. पहले कैलाश मानसरोवर चलो. पहले कैलाश मानसरोवर को आजाद करो. ज्ञानवापी यह समझ के दे देंगे तुम्हारी आस्था है. मथुरा भी दे देंगे.”

इसके लिए हम भी तैयार हैं
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए तौकीर रजा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, अगर हुकूमत दंगा और फसाद चाहती है तो हम भी तैयार हैं. ना पुलिस की लाठी से डरते हैं ना गोली से डरते हैं. हम देश को बनाए रखना चाहते हैं. इसलिए हमने जवाब नहीं दिया है. मेरी मांग ये है मुफ्ती सलमान को फौरन रिहा किया जाए और यह जो बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है. हुकूमत जो बुलडोजर चला रही है, सुप्रीम कोर्ट को इस पर एक्शन लेना चाहिए.

कंट्रोल में हैं नौजवान
तौकीर रजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि, “आज आप लोगों ने ज्यादती होते हुए भी देख लिया. हमारे लोगों को जबरदस्ती रोका गया. मैं हुकूमत को सिर्फ यह दिखाना चाहता हूं कि जो मैंने बात कही थी कि हमने नौजवानों को कंट्रोल किया हुआ है और अगर वह कंट्रोल से बाहर हो गए तो हुकूमत के लिए बड़ी दिक्कत आ जाएगी. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन हुकूमत की परस्ती में बेईमानी कर रहे हैं. मैं देख रहा हूं अदालत आज सरकार के मुताबिक काम कर रही हैं और जबरदस्ती अपनी आस्था मुसलमान पर थोपने का काम कर रही हैं.”