लखनऊ में शोहदे ने कक्षा-7 की छात्रा को फेंका दो मंजिला इमारत से, हालत नाजुक, किशोरी के पिता हैं एक विश्वविद्यालय में कर्मचारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा के हंसखेड़ा चौकी क्षेत्र में रहने वाली कक्षा-7 की छात्रा को शोहदे ने उस वक्त दो मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया, जब वह छेड़छाड़ का विरोध कर रही थी। आरोपित ने किशोरी को दो मंजिला आवासीय परिसर से नीचे फेंकने के बाद भागने लगा, लेकिन उसे मकान मालकिन ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपित को हिरासत में ले लिया हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, इससे पहले की कैबिनेट की आखिरी बैठक
उधर बेटी के इमारत से नीचे गिरने की सूचना मिलते ही पिता आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल घायल बेटी को पास के ही निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। किशोरी की रीढ़ की हड्डी टूट जाने के कारण उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। छात्रा हंसखेड़ा चौकी क्षेत्र निवासी है। उसके पिता डा. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं और माता आवासीय परिसर में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के घरों पर चौका-बर्तन का काम करती है। किशोरी के पिता के मुताबिक कालोनी में ही दूसरे समुदाय का 16 वर्षीय किशोर रहता है, जो काफी दिनों से स्कूल जाने के दौरान बेटी का पीछा कर छेड़छाड़ कर रहा था। मनचले किशोर के आए दिन अश्लील हरकतों और गन्दे कमेंट की वजह से परेशान होकर उन्होंने बेटी की पढ़ाई बंद करवा दी थी और बेटी को अपने साथ काम पर ले जाने लगे थे।
उत्तर प्रदेश में ‘मनमोहन सिंह’- ‘मुलायम सिंह’ मिलकर बनाते हैं भाजपा की सरकार, जानें कैसे
गुरूवार को पिता किशोरी को घर से अपने काम पर साथ ले गए और पत्नी के साथ डा. शकुंतला विवि के आवासी परिसर के टाइप-5 में छोडकर अपने काम पर चले गए। कुछ देर बाद किशोरी की मां भी काम में व्यस्त हो गयी, इसी दौरान आरोपित किशोर उसका पीछा करते हुए दो मंजिला मकान में पहुंच गया, जहां उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोरी के विरोध करने पर आरोपित ने उसे दो मंजिला मकान से नीचे फेंक दिया और भागने लगा, तभी किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मकान मालकिन ने आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस व परिजनों को सूचना देने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया और छात्रा को एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। पिता ने आरोपित किशोर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामले की जानकारी पर मोहान रोड चौकी इंचार्ज विश्व दीपक ने बताया कि किशोरी का इलाज चल रहा है। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर मिली है, किशोरी का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही हैं।
खबरें और भी हैं-
योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा ये अनोखा मिथक, जो अन्य मुख्यमंत्रियों के लिए बना था अभिशाप
UP ELECTION-2022 RESULT:शुरूआती तीन घंटे के रुझानों में भाजपा आगे, 250 के पार, सपा 125 पर
विधानसभा चुनाव मतगणना-2022: राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद, देखें कितना पुलिस बल किया गया है तैनात