KANPUR:कानपुर हिंसा मामले में शहरकाजी ने दिया बड़ा बयान, बोले बुलडोजर चला तो निकलेंगे कफन बांध के, देखें पुलिस द्वारा जारी 22 उपद्रवियों के नाम, वीडियो
कानपुर। कानपुर हिंसा के बाद जैसे- जैसे पुलिस की जांच तेज होती जा रही है और उपद्रवी गिरफ्तार किए जा रहे है और सुबूत पुलिस को मिलते जा रहे हैं, उसे देखकर कानपुर शहर काजी मौलाना अब्दुल कद्दुस ने एक बड़काऊ बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर बुलडोजर चला तो लोग कफन बांधकर निकलेंगे। बता दें कि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने हिंसा को लेकर कहा था कि उपद्रवियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी औऱ उनकी सम्पत्ति जब्त या फिर ध्वस्त की जाएगी।
वहीं बता दें कि कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने सोमवार को 40 ऐसे लोगों की तस्वीर जारी की है, जो तीन जून को हुए उपद्रव में शामिल थे। पुलिस को कानपुर में हुई हिंसा से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें मिली हैं, जो पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इसी की सहायता से उपद्रवियों की पहचान की है। इन तस्वीरों की खास बात ये है कि जो लोग दिखाई दे रहे हैं, वो पत्थर चलाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि पत्थर चलाने वाले सभी युवा हैं और उनकी उम्र 25 वर्ष से कम है।
इस हिंसा के मामले में पुलिस ने एक मोबाइल नम्बर (9454403715) जारी करते हुए कहा है कि पत्थरबाजों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। अगर किसी को भी किसी के बारे में जानकारी हो तो इस नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं। इसी के साथ पुलिस ने सोमवार को 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह से कुल 38 लोग इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसी के साथ पुलिस लगातार उस क्षेत्र का दौरा कर रही है, जहां पत्थरबाजी की गई थी। फिलहाल कानपुर में स्थिति सामान्य बनी हुई है और पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है
इससे पहले रविवार को 21 उपद्रवियों का नाम भी सामने रखा था और इस मामले में प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी थी, जिसमें खिचड़ी, चड्डी जैसे उपनाम वाले उपद्रवी भी शामिल थे। प्रेस नोट में देखें उनके अजीब नाम।
ALSO READ-