लगातार हमले झेल रहे यूक्रेन में बड़ा आदेश, 2 मार्च से शराब पीकर कार चलाना पड़ेगा महंगा तो दूसरी ओर रूसी विपक्षी नेता ने राष्ट्रव्यापी युद्ध विरोधी शुरू किया अभियान, देखें ध्वस्त इमारतों का ताजा वीडियो
नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है। युद्ध के सातवें दिन रूस द्वारा यूक्रेन महत्वपूर्ण इमारतों को ध्वस्त किया गया। यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर पश्चिम में स्थित इमारत के ध्वस्त होने का एक वीडियो वायरल हुआ है। तो वहीं रूस के राष्ट्रपति अपने विपक्षी नेताओं के विरोध का सामना कर रहे हैं। तो वहीं मास्को स्टॉक एक्सचेंज के तीसरे दिन भी बंद रहने की खबर सामने आ रही है। तो दूसरी ओर सेना के पास वाहनों की कमी को पूरा करने के लिए यूक्रेन में एक निर्देश जारी किया गया है कि जो भी शराब पीकर कार चलाता मिलेगा, उसकी काल छीनकर सेना को दी जाएगी।
BNO News ने कुछ देर पहले ही एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि विनाशकारी क्षति और आंशिक रूप से ध्वस्त अपार्टमेंट इमारतों को कीव के उत्तर-पश्चिम में देखा गया है। एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया है कि यूक्रेन की सरकार का कहना है कि नागरिकों द्वारा जब्त किए गए रूसी टैंक और अन्य सैन्य उपकरणों को आय के रूप में रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी, इस बकवास का मूल्य [न्यूनतम सीमा] से अधिक नहीं है।
एक ट्वीट में लिखा गया है कि रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने राष्ट्रव्यापी युद्ध-विरोधी विरोध का आह्वान किया है। इस तरह से पुतिन अपने ही देश में अपने ही नागरिकों द्वारा घिरते नजर आ रहे हैं। तो वहीं शाम को जारी एक ट्वीट में बीएनओ न्यूज ने जानकारी दी है कि मास्को स्टॉक एक्सचेंज तीसरे दिन भी बंद रहेगा क्योंकि रूस पश्चिमी प्रतिबंधों के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए हाथापाई करने में जुटा है।
2 मार्च से शराबियों की कार छीनकर दी जाएगी सेना को
एक खबर ये भी सामने आई है कि यूक्रेन के सूमी क्षेत्र में, रूसी सेनाएं ट्रॉस्ट्यानेट (Trostyanets) शहर में लूटपाट और डकैती में लगी हुई हैं। सूमी ओवीए के प्रमुख डिमित्री जि़वित्स्की (Sumy OVA Dmitry Zhivitsky) ने इसकी घोषणा की। एनवी यूक्रेन (NV Ukraine) की रिपोर्ट के अनुसार, डिमित्री जि़वित्स्की ने कहा है कि रूसी सेना जमकर लूटपाट कर रही है। रूसी संघ की सेना भूखी है, वे न केवल भोजन स्टालों को घेरना जारी रख रहे हैं, बल्कि पहले से ही लोगों के घरों में घुस जा रहे हैं। अक्सर ऐसा होता है कि वे घरों में जाते हैं, लोगों को बाहर निकालते हैं और उनसे भोजन और कपड़े ले रहे हैं।
जिवित्स्की ने ये भी दावा किया है कि हमलावरों ने नागरिक कपड़ों को लेने के लिए एक दुकान को लूट लिया। पहले ही यह ज्ञात हो गया था कि रूसी सेना ने ट्रोस्ट्यानेट्स (Trostyanets) पर कब्जा कर लिया था और राउंड यार्ड के गेट को एक टैंक से ध्वस्त कर दिया। आर्ट गैलरी को तोड़ा और ‘मुख्यालय’ बना दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के इलाकों में पुलिस अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से कार छीन कर सेना को देगी।
निकोलेव क्षेत्रीय राज्य प्रशासन के प्रमुख विटाली किम (Nikolaev Regional State Administration Vitaly Kim) ने कहा कि बुधवार, 2 मार्च से पुलिस सेना की जरूरतों के लिए शराब के नशे में वाहन चालकों से कार छीन लेगी और फौज को देगी। एनवी की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी घोषणा उन्होंने टेलीग्राम पर की है। प्रशासन के प्रमुख ने कहा कि हमारे पास सेना के लिए आवाजाही के लिए, गतिशीलता के लिए पर्याप्त कारें नहीं हैं। उद्यमों ने पहले ही सब कुछ दे दिया है। किम ने जोर देते हुए कहा कि बुधवार सुबह 2 मार्च से गश्ती पुलिस के पास शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से अपरिवर्तनीय रूप से सेना की जरूरतों के लिए कार लेने का अधिकार होगा। (फोटो बीएनओ न्यूज के वायरल वीडियो से ली गई है)
ये खबरें भी पढ़ें-
युद्ध के बीच यूक्रेन की महिला ने भारतीय युवक से किया विवाह, फोटो वायरल
कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खरकीव शहर में गोलाबारी में हुई मौत