COVID-19: भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण और श्रीधर को हुआ कोरोना
लंदन। कोरोना संक्रमण दुनिया भर में फिर से तेजी से फैल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर सामने आ रही है। रविवार को इनका RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव मिला है। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ये तीनों 10 सितंबर से ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए मैनचेस्टर नहीं जा सकेंगे।
क्रिक-इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक शास्त्री, अरुण और श्रीधर की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव पाई गई है। इसलिए अब ये तीनों इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए मैनचेस्टर नहीं जा सकेंगे। BCCI ने रविवार को पुष्टि करते हुए कहा था कि शास्त्री का लेटेरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है और उनके साथ उनके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेट कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, कि तीनों 01 सितम्बर को होने वाले टेस्ट मुकाबले में हिस्सा लेंगे या नहीं। तो दूसरी ओर शास्त्री के संपर्क में आने के बाद अरुण, श्रीधर और टीम के फिजियो नितिन पटेल को भी आईसोलेशन में भेज दिया गया है।
अन्य खबरें
1-TOKYO PARALYMPICS: टोक्यो में छा गई अवनि बिटिया, निशानेबाजी में जीत लिया सोना, चीन दूसरे स्थान पर
2-TOKYO PARALYMPICS: ऊंची कूद में निषाद कुमार ने रजत पदक पर किया कब्जा