Home » INSPIRE AWARD 2020-21: राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए बाल वैज्ञानिकों के लिए IIT दिल्ली में 26 और 27 को आयोजित होगी वर्कशॉप, जापान जाने का मिलेगा मौका, देखें चुने गए 19 प्रतिभागियों की लिस्ट
INSPIRE AWARD 2020-21: राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए बाल वैज्ञानिकों के लिए IIT दिल्ली में 26 और 27 को आयोजित होगी वर्कशॉप, जापान जाने का मिलेगा मौका, देखें चुने गए 19 प्रतिभागियों की लिस्ट
लखनऊ। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना 2020-21 में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों को एक वर्कशॉप में आईआईटी (IIT) दिल्ली में 26 व 27 मई 2022 को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पर चयनित बाल वैज्ञानिकों को उनके मॉडल में और सुधार के लिए विशेष टिप्स दिए जाएंगे। इसके बाद उनके मॉडल/प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।
वर्कशॉप में प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिकों को आने जाने का किराया भत्ता व आवासीय भत्ता नियमानुसार एनआईएफ द्वारा दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के वैज्ञानिक डॉ विवेक कुमार द्वारा प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र प्राप्त हुआ है। उपरोक्त राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए उत्तर प्रदेश से कुल 19 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था।
डॉ दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल, ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए अब तक राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई थी। फिलहाल लखनऊ मण्डल से कुल दो बाल वैज्ञानिक चयनित हुए हैं जिनमें लखनऊ के कैथेड्रल सीनियर सेकंडरी स्कूल लखनऊ के क्लास 10 के छात्र श्रेयांश सिंह व रायबरेली जनपद के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के क्लास 9 के नैतिक श्रीवास्तव का चयन हुआ है। जिन्होंने लखनऊ मण्डल को गौरान्वित किया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सम्पूर्ण भारत से कुल 60 प्रतिभागियों का चयन किया जाता है, जिनमें से बेस्ट प्रोजेक्ट्स वाले छात्र अथवा छात्राओं को दस दिन की जापान यात्रा भारत सरकार द्वारा करवाई जाती है।