International Women’s Day 2025: जानें कौन हैं भारत की 4 शीर्ष महिला उद्यमी? भारतीय अर्थव्यवस्था में दे रही हैं बड़ा योगदान; पूरी दुनिया में बज रहा नाम का डंका
International Women’s Day 2025: आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है और महिलाओं के समपर्ण को सलाम कर रही है. तो वहीं सोशल मीडिया पर देश से लेकर विदेश तक की तमाम जानी-मानी महिलाओं व उनके काम की चर्चा हो रही है. बता दें कि महिलाओं के सम्मान में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है.
इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करने वाली 4 महिलाओं की स्टोरी वायरल हो रही है. ये दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। इन्होंने अपने जुनून, परिश्रम और दूरदर्शिता से अपनी कंपनियों को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इनकी स्टोरी देश-दुनिया की तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
फाल्गुनी नायर
फाल्गुनी नायर ने 2012 में नायका की स्थापना की. यह काम उन्होंनने कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक में 18 साल प्रबंध निदेशक के पद और कोटक सिक्योरिटीज में निदेशक पद के सफल करियर को छोड़ने के बाद किया. बता दें कि नायका भारत की सबसे बड़ी ब्यूटी और वेलनेस ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। उनकी सफलता की कहानी लाखों उद्यमियों को प्रेरित करती है। उनकी कंपनी ने कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद की है।
किरण मजूमदार शॉ
बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ का नाम भला कौन नहीं जानता. फोर्ब्स की सूची में भी टॉप 50 में उनका नाम शामिल हो चुका है। वे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। उनके योगदान ने फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी में वैश्विक पहचान दिलाई। 1978 में उन्होंने बायोकॉन की स्थापना की थी जो आज भारत की सबसे बड़ी बायोटेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है।
मल्लिका श्रीनिवासन
मल्लिका श्रीनिवासन का नाम पूरी दुनिया में जाना जाता है. वह भारतीय कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और टेक्नोलॉजी के जरिए किसानों की मदद कर रही हैं। वह ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मल्लिका ने कड़ी मेहनत से अपनी कंपनी को भारत की टॉप 3 ट्रैक्टर निर्माण कंपनियों में शामिल किया। इस कंपनी की शुरुआत 1960 में हुई थी। उनकी कंपनी कृषि उपकरण और ट्रैक्टर निर्माण के क्षेत्र में टॉप पर आती है।
सावित्री बाई जिंदल
भारत की सबसे अमीर महिलाओं में सावित्री बाई जिंदल का नाम भी शुमार है. वह ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। उनके पति ओपी जिंदल के निधन के बाद, उन्होंने कंपनी की जिम्मेदारी संभाली और इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं। जिंदल ग्रुप स्टील और ऊर्जा उत्पादन में एक प्रमुख नाम है।
ये भी पढ़ें-International Women’s Day: महिला दिवस पर इन महिलाओं को सरकार का तोहफा..खाते में आ रहे हैं हजारों रुपये