International Women’s Day: महिला दिवस पर इन महिलाओं को सरकार का तोहफा..खाते में आ रहे हैं हजारों रुपये

March 8, 2025 by No Comments

Share News

International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोदी सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के साथ किया वादा पूरा किया है और इस तरह से अब यहां की महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये आएंगे. इसको लेकर आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक में मोहर भी लग गई है. इसके लिए दिल्ली में जल्द ही महिला समृद्धि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.

महिला समृद्धि योजना को लेकर आज बीजेपी ने दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम रेखा गुप्ता सहित भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे. दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये दिया है. बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी महिला को दिल्ली की निवासी होना होगा. वह कोई अन्य सरकारी लाभ ना लेती हों. परिवार की सिर्फ एक ही महिला को लाभ मिलेगा. उनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. किसी सरकारी पद पर न हों. बीपीएल कार्ड धारक हों.

राज्य स्तर पर भी भी चल रही महिलाओं के लिए योजनाएं

बता दें कि भारत सरकार देश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से सरकार योजनाएं लेकर आती है. देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार कई योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए ही चला रही है. इसका सीधा फायदा महिलाओं को होता है. यहां बता दें कि केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी प्रदेश की महिलाओं के लिए योजनाएं चला रही है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में भी महिलाओं के लिए माझी लाड़की बहिन योजना सरकार चला रही है. इसके तहत देश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है. डीबीटी के जरिए पैसे सीधे महिलाओं खाते में भेजे जाते हैं. आज यानी महिला दिवस के मौके पर इस योजना अगली किस्त जारी की जाएगी.

झारखंड

मालूम हो कि झारखंड की सरकार प्रदेश की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना चला रही है. इसके तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है लेकिन पिछले 2 महीनों से महिलाओं के खाते में पैसे नहीं भेजे गए. माना जा रहा है कि मार्च में महिलाओं को पूरे तीन महीनों की किस्त भेजी जाएगी. हालांकि महिला दिवस के मौके पर 7500 रुपये भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति भवन में पहली बार बजी शहनाई…अफसर बिटिया ने लिए सात फेरे; प्रेसिडेंट मुर्मू भी रहीं मौजूद-Video