Internet Shutdown: क्या 16 जनवरी को पूरी दुनिया में बंद होने जा रहा है इंटरनेट, अब कैसे चलेगा काम? इसकी भविष्यवाणी कभी खाली नहीं जाती

January 15, 2025 by No Comments

Share News

Internet Shutdown The Simpsons prediction: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी को पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाएगा. चूंकि 16 जनवरी कल ही है, इसलिए लोगों को लग रहा है कि सही में कल इंटरनेट बंद हो जाएगा. मालूम हो कि इसको लेकर इंस्टाग्राम से लेकर WhatsApp तक पर दावे किए जा रहे हैं. इसी के साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि जिसने भी ये भविष्यवाणी की है, उसकी भविष्यवाणी कभी खाली नहीं जाती है.

ये किया जा रहा है दावा

सोशल मीडिया पर इसको लेकर कुछ वीडियो और पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि ‘द सिम्पसन्स’ कार्टून ने 16 जनवरी, 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की है. इसी के साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इस कार्टून की कोई भी भविष्यवाणी झूठी नहीं होती है. तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक शार्क समुद्र के नीचे से जाने वाली इंटरनेट केबल्स को अपने दांतों से काट देती है और फिर पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद हो जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस वीडियो में आगे इस घटना का संबंध अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से भी जोड़कर दिखाया जा रहा है.

जानें कितनी है इस वायरल वीडियो में सच्चाई?

इस वायरल दावे को लेकर फैक्ट चेकर्स के बयान भी सामने आया है और उनका कहना है कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है. फैक्ट चेकर्स व जानकारों का कहना है कि ‘द सिम्पसन्स’ ने इस तरह की कोई भी भविष्यवाणी नहीं की है और जो वीडियो ये दावा कर रहा है वह एडिट किया गया है. क्योंकि ये बात इससे भी साबित होती है कि ट्रंप का शपथ ग्रहण 16 जनवरी को नहीं बल्कि 20 जनवरी को है. इसी के साथ ही जानकारों ने अपील की है कि इस वीडियो को आगे फारवर्ड न करें और इस तरह के दावों से सावधान रहें. किसी वीडियो पर तभी भरोसा करें जब उसकी सच्चाई पूरी तरह से जांच लें.

ये भी पढ़ें-भाजपा नेता के साथ ही गायक पर भी लगा रेप का आरोप, जानें महिला ने FIR में क्या लिखा?