INVESTORS SUMMIT: हर जिले में खोले जाएंगे ड्राइविंग स्कूल, विंटेज कारों को दिया जाएगा अलग नम्बर

November 27, 2021 by No Comments

Share News

गुजरात। गुजरात में आयोजित इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्क्रैप पॉलिसी के सम्बंध में जानकारी दी और समिट को सम्बोधित करते हुए इस पाल्सी के कारण होने वाले बदलावों और फायदों की जानकारी दी। इसी के साथ उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि जब वह पढ़ाई करते थे तब उनके पास एक स्कूटर हुआ करता था, जो मात्र 24 किलोमीटर का माइलेज दिया करता था।

अब टेक्नोलॉजी में बदलाव आ गया है। अब स्कूटर 80 किलोमीटर तक का माइलेज देने लगे हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल करना भी छोड़ दिया है। इसकी जगह इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी के साथ यह भी बताया कि पहले उनकी कार का खर्च 25,000 रुपये था, लेकिन अब मात्र 2,000 रुपये में ही काम चल जाता है। इसी तरह नए वाहनों से मध्यम वर्ग को बचत ही बचत होगी। ये नीति गरीब विरोधी नहीं है, बल्कि इसकी मदद से गरीब वर्ग को हित ही होगा। 

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
 गडकरी ने कहा कि वर्तमान में देश में करीब 22 लाख ड्राइवरों की कमी दर्ज की गई है। इस वजह से सरकार हर जिले में दो से तीन ड्राइविंग स्कूल और कम से कम दो फिटनेस सर्टिफिकेट देने वाले सेंटरों को PPP मोड में खोल रही है। इसके चलते देश में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होगा। वहीं अधिक से अधिक नई गाड़ियां बिकेंगी तो उसमें भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे और स्क्रैप से रिसाइकिल इंडस्ट्री में भी बहुत नौकरियां पैदा होंगी। 

विंटेज कारों के लिए लागू होंगे नियम 
इस मौके पर उन्होंने विंटेज कारों के लिए कहा कि इनको भी संरक्षित किया जाएगा और इनके लिए अलग नम्बर जारी किए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि स्क्रैप पॉलिसी से 40 प्रतिशत वाहन सस्ते होंगे। स्क्रैपेज नीति से ऑटो सेक्टर में आत्मनिर्भरता आएगी। इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि पुराने वाहनों के कबाड़ में जाने से नए वाहनों की खरीद बढ़ेगी तो सरकार का GST कलेक्शन भी बढ़ेगा। इसलिए भविष्य में जीएसटी में छूट भी देने का फैसला किया जा सकता है।