IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार , देखिए किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
लखनऊ। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर के शुक्रवार को एक नए राजनैतिक दल के गठन की घोषणा करने के बाद से ही उन पर आफत की बरसात हो गई है। पहले तो उन्हें नजरबंद किया गया, इसके बाद उनको लखनऊ पुलिस गिरफ्तार कर हजरतरगंज थाने ले जाने की बात कह रही है। पुलिस द्वार मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह का प्रयास मामले की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बाहुबली सासद अतुर राय के साथ ही अमिताभ ठाकुर का भी नाम शामिल किया गया है। पीड़िता ने अमिताभ पर डराने और धमकाने सहित कई आरोप लगाए हैं।
दूसरी ओर उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने इस सम्बंध में एक बयान जारी किया है और बताया कि लखनऊ पुलिस ने उनके आईपीएस पति अनिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और हजरतगंज थाने ले जाने की बात कह रही है। फिलहाल इसके आगे अभी उन्होंने कोई अपडेट नहीं दिया है। बता दें कि सुबह ही उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से एक राजनीति पार्टी की घोषणा की है जिसका नाम अधिकार सेना प्रस्तावित किया गया है। हाउस अरेस्ट के बाद अमिताभ ने दावा किया था कि उन्होंनें 28 और 29 अगस्त को गोरखपुर जाने की घोषणा की है। इसी के बाद से ही प्रदेश सरकार उन पर दबाव बना रही है और उन्हें नजरबंद कर दिया गया है।
बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ हजरतगंज थाने में शुक्रवार की दोपहर को मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता को खुदकुशी के लिए उकसाया और इसकी साजिश रची। मुकदमा एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
इस सम्बंध में गिरफ्तार होने के बाद उनकी पत्नी के साथ ही अमिताभ ठाकुर ने स्वयं भी इसकी सूचना ट्वीट कर दी। दूसरी ओर अमिताभ न उन पर लगाए गए तमाम आरोपों को लेकर कहा कि उनको अभी तक सम्बंधित वीडियो नहीं दिखाया गया है, जिसमें पीड़िता आरोप लगा रही है। अगर उनको वीडियो व अन्य साक्ष्य दिखाए जाते हैं तो वह इस मामले में पुलिस की पूरा सहयोग करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का सहयोग करने का भी आरोप लगा है। दुष्कर्म पीड़िता और उसके दोस्त व मुकदमें के गवाह सत्यम राय ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त 2021 को फेसबुक लाइव करते हुए एक वीडियो बनाया था और उसके बाद ही अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाते हुए दोनों ने आत्मदाह का प्रयास किया था। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में दोनों की मौत हो गई थी।
सरकारी तंत्र पर भी लगाया था पीड़िता ने आरोप
आग लगाने से पहले पीड़िता और उसके साथी व इस मामले के मुख्य गवाह ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें दोनों ने कहा था कि वे सरकारी तंत्र से प्रताड़ित होने के बाद बुरी तरह से निराश हो चुके हैं। सांसद अतुल राय ने अपने धन-बल का इस्तेमाल करते हुए दोनों को ही खूब प्रताड़ित किया है। पुलिस और जजों की मिलीभगत से उन दोनों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से वह दोनों आत्मदाह के लिए मजबूर हुए हैं।
ये लगे हैं पूर्व आईपीएस पर आरोप
अमिताभ ठाकुर पर हजरतगंज थाने में शुक्रवार को जो मुकदमा दर्ज कराया गया है, इस मामले में 10 नवंबर 2020 को भी पीड़िता द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसएसपी वाराणसी को भी दिया गया था, जिसमें अमिताभ ठाकुर द्वारा आरोपी बसपा सांसद अतुल राय से रुपये लेकर न्यायालय के लिए झूठे साक्ष्य तैयार करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया था कि उसे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और उसे उसे आत्मदाह के लिए उकसाया जा रहा है। सांसद और पूर्व आईपीएस मिलकर उन दोनों को मानसिक व शारीरिक यातनाएं दे रहे हैं।