Home » ISRO:विज्ञान व अतंरिक्ष में रुचि रखने वाले छात्रों को इसरो ने दिया शानदार मौका, 10 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन, अधिक जानकारी के लिए देखें www.isro.gov.in
ISRO:विज्ञान व अतंरिक्ष में रुचि रखने वाले छात्रों को इसरो ने दिया शानदार मौका, 10 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन, अधिक जानकारी के लिए देखें www.isro.gov.in
लखनऊ। कक्षा 9 या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाला कोई भी छात्र यदि विज्ञान और अंतरिक्ष में रुचि रखता है, तो उसे अपनी प्रतिभा को और निखारने का एक शानदार मौका इसरो (ISRO-Indian Space Research Organisation) ने दिया है।
इसके लिए विद्यार्थी 11 मई से 22 मई तक युविका (YUVIKA अर्थात Young Scientist Programme) नाम से इसरो द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग ले सकते हैं। इसके लिए कोई भी विद्यार्थी 10, अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन नामांकन करा सकता है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए www.isro.gov.in की वेबसाइट भी देख सकता है। अगर विद्यार्थी चुना जाता है, तो उसे अहमदाबाद/बेंगलुरु/शिलांग/त्रिवेंद्रम में स्थित इसरो केंद्रों पर रिपोर्ट करने का विकल्प मिलेगा।
इसकी जानकारी डॉ दिनेश कुमार, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर की तिथि 16 से 18 मई 2022 है और अधिक जानकारी के लिए इसरो की दी गयी वेबसाइट अवश्य देखें। नामांकन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2022 है।