दूसरी महिला के साथ सो रहा था पति…अचानक पहुंची पत्नी ने दोनों पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
Jharkhand: झारखंड में पुलिस ने उस महिला को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसने पिछले साल अपने पति की पेट्रोल से आग लगाकर हत्या कर दी थी. यह घटना 5 महीने पहले यानी 26 जुलाई 2024 को हुई थी. महिला की पहचान सुमन उमराव के तौर पर हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. फिलहाल घटना को अंजाम देकर फरार चल रही आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमन उमराव ने 26 जुलाई 2024 को अपने पति सुनील की पेट्रोल से आग लगाकर हत्या कर दी थी. आरोप है कि सुमन उमराव ने अपने पति सुनील को दूसरी महिला के साथ घर में सोते हुए देख लिया था. इसी के बाद उसने दोनों पर एक साथ पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी और फिर दोनों धूं-धूंकर कर जलने लगे थे.
आस-पास के लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई थी और आग में झुलसी दूसरी महिला कुछ दिनों में ठीक हो गई थी. तो दूसरी ओर घटना के बाद से ही सुमन उमराव फरार चल रही थी. जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी.
ताजा खबर सामने आई है कि बीते दिन शुक्रवार को पुलिस ने सुमन उमराव को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि जानकारी मिली थी कि सुमन उमराव गांव में है. इसी के बाद टीम बनाकर दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने करीब 5 महीने पहले अपने पति और एक दूसरी महिला को पेट्रोल डाल कर जला दिया था जिसमें उसके पति की मौत हो गई थी और दूसरी महिला कुछ दिनों में इलाज के बाद ठीक हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी महिला फरार चल रही थी. फिलहाल जांच के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.