जानें प्लेन और ट्रेन में कौन सी होती है सबसे सुरक्षित सीट…? दक्षिण कोरिया विमान हादसे में जिंदा बचे दो लोग बैठे थे इस जगह
South Korea Plane Crash: दिसम्बर का महीना जाते-जाते कई बड़े विमान हादसों का गवाह बन गया है. सबसे बड़ा विमान हादसा दक्षिण कोरिया में 29 दिसंबर को हुआ था जिसमें 179 लोगों की मौत हुई थी और मात्र दो लोग ही जिंदा बचे थे. ये दोनों फ्लाइट अटेंडेट हैं, जो प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में क्रू के लिए निर्धारित सीटों पर बैठे थे. प्लेन क्रैश होने के बाद दोनों को इमरजेंसी एग्जिट से रेस्क्यू किया गया था. मालूम हो कि ये हादसा मुआन एयरपोर्ट पर हुआ था जहां लैंडिंग के वक्त जेजू एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश हुई थी. इस विमान में 181 लोग सवार थे.
मालूम हो कि इस हादसे से पहले दिसम्बर के महीने में ही अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन कजाकिस्तान में क्रैश हुआ था जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी और विमान में 67 लोग सवार थे. जिंदा बचे 29 लोग प्लेन के पिछले हिस्से में बैठे थे. इन दोनों बड़े हादसों को देखते हुए अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी भी विमान के पीछे के हिस्से में बैठना सेफ होता है? अगर ऐसा है, तो पीछे बैठे यात्रियों का हादसे के वक्त बचने का कितना चांस होता है? इसको लेकर एक्सपर्ट अपनी राय देते हैं.
#WATCH | Visuals from South Korea’s Muan International Airport where at least 62 people were killed when an airliner veered off the runway and erupted into a fireball as it slammed into a wall at the airport, reports Reuters citing South Korea’s national fire agency
(Video… pic.twitter.com/eJ9eUuMZRM
— ANI (@ANI) December 29, 2024
जानें विमान की कौन सी होती है सबसे सुरक्षित सीट?
इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. इसी दौरान कई रिसर्च सामने आई हैं, जिसमें कई विमान हादसों की केस स्टडी की गई है. इससे साफ होता है कि विमान के आगे के हिस्से में बैठे यात्रियों से अधिक पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों के बचने की संभावना 40 प्रतिशत ज्यादा होती है. तो वहीं कुछ अन्य रिसर्च ये भी कहते हैं कि बीच में बैठे यात्री भी सुरक्षित होते हैं और विमान के सबसे आगे बैठे यात्रियों की बचने की संभावना 49% ही होती है. तो वहीं सबसे पीछे बैठे यात्री अधिक सुरक्षित होते हैं.
ट्रेन में सबसे सेफ जगह कौन सी?
बता दें कि इस दौरान ट्रेन हादसे भी लगातार कई सामने आ चुके हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि ट्रेनों की कौन सी सीट सबसे अधिक सुरक्षित होती है? इसको लेकर भी कई रिसर्च सामने आई है जिसमें किसी भी ट्रेन के बीच की बोगियों को सबसे सुरक्षित बताया गया है. इसके पीछे तर्क यह है कि ज्यादातर ट्रेन हादसे दूसरी ट्रेनों की टक्कर की वजह से होते हैं. ट्रेन की टक्कर आगे या पीछे से होती है, इसलिए सबसे ज्यादा नुकसान आगे या फिर पीछे की बोगियों को ही होता है. जब ट्रेन पटरी से उतरती है तब भी यही बोगियां पटरी से उतरती हैं. ऐसे में बीच में जो बोगी होती है वही सबसे अधिक सुरक्षित होती है.