Kanpur News: अनिश्चितकालीन धरने का दूसरा दिन; DIOS से हुई वार्ता…निकला ये निष्कर्ष
Kanpur News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट की जिला कार्यकारणी एवं समस्याओं से त्रस्त शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना का दूसरे दिन भी प्रारंभ रहा.
इस मौके पर जिला महामंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं जैसे 60 से 62 वर्षीय विकल्प स्वीकृत, पेंशन – फंड का भुगतान, चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान, एनपीएस से सेवानिवृत्ति शिक्षकों की पेंशन भुगतान, जीएनके इंटर कॉलेज व बिल्हौर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य (विभाग द्वारा मान्य) के कार्य न लिया जाना, व्यवसायिक शिक्षकों के मानदेय का भुगतान न होना आदि लंबित मामलों में जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार से वार्ता में सहमति बनी लेकिन जब तक आदेश की प्रति प्राप्त नही हो जाती है तब तक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
धरने में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री बृजभूषण मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह लल्ला, मंडल अध्यक्ष आरसी पांडे, जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, चंद्रदीप यादव, राकेश भारद्वाज, प्रेमचंद त्रिपाठी,शैलेन्द्र अवस्थी, चित्रांशी सिंह, आफताब अंसारी, निजामुल हक, संतोष दिक्षित, महक सिंह, दूधनाथ, विवेक शर्मा,सुशील त्रिपाठी, देवकीनंदन सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग कटियार, बंशीधर, रोहित कनौजिया, शेखर चौधरी, संत कुमार दीक्षित, समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।