Home » काशी विश्वनाथ विवादित बयान मामला: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. रविकांत के खिलाफ उतरा वाल्मीकि समाज, कहा दलित समाज को बदनाम करने की हो रही साजिश, देखें वीडियो
काशी विश्वनाथ विवादित बयान मामला: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. रविकांत के खिलाफ उतरा वाल्मीकि समाज, कहा दलित समाज को बदनाम करने की हो रही साजिश, देखें वीडियो
लखनऊ। काशी विश्वनाथ पर विवादित बयान देने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. डा. रविकांत के खिलाफ अब वाल्मीकि समाज भी उतर गया है। सोमवार को महर्षि वाल्मीकि युवा संस्थान के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन अपर पुलिस आयुक्त को सौंपकर प्रोफेसर पर कार्यवाही की मांग की और कहा कि यह दलित समाज को बदनाम करने की साजिश है। बाबा विश्वनाथ पूरे हिंदू समाज के लिए आस्था के प्रतीक हैं, जिसमें दलित समाज भी शामिल है। प्रोफेसर के बयान से पूरे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
सोमवार को महर्षि वाल्मीकि युवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह वाल्मीकि एवं संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने अपर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की। रोहित ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रो. रविकांत डिबेट में हिस्सा लेकर काशी विश्वनाथ पर विवादित बयान दे रहे हैं।
इससे पूरे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जानकारी में आया है कि प्रोफेसर स्वयं को दलित चिंतक बता कर इस मामले में पूरे दलित समाज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। भगवान विश्वनाथ पूरे हिंदू समाज के लिए आस्था के केंद्र हैं, जिसमें दलित समाज भी शामिल है। इस मौके पर पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से आग्रह किया कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
बता दें कि हाल ही में प्रो. डा. रविकांत ने काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर एक टीवी डिबेट में एक किताब का हवाला देते हुए विवादित बयान दे दिया था। इसी के बाद से हिंदू संगठनों सहित विद्यार्थी परिषद व छात्र-छात्राएं उनके खिलाफ उतर गए थे, इसके बाद अब दलित समाज भी उनके खिलाफ हो गया है। फिलहाल इस मामले में विश्वविद्यालय ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।