Lakhimpur Festival: लखीमपुर महोत्सव में एसडीएम ने गाया गाना, झूम उठा पूरा पंडाल-Video

November 28, 2024 by No Comments

Share News

Lakhimpur Festival: लखीमपुर महोत्सव के दौरान गोला तहसील के एसडीएम विनोद गुप्ता मंच पर जैसे ही गायन किया, तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा. उनकी गायकी को दर्शकों ने खूब सराहा। एसडीएम विनोद गुप्ता वर्तमान में गोला तहसील में तैनात हैं. फिलहाल उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.