Lakhimpur Festival: लखीमपुर महोत्सव में एसडीएम ने गाया गाना, झूम उठा पूरा पंडाल-Video
November 28, 2024
No Comments
Lakhimpur Festival: लखीमपुर महोत्सव के दौरान गोला तहसील के एसडीएम विनोद गुप्ता मंच पर जैसे ही गायन किया, तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा. उनकी गायकी को दर्शकों ने खूब सराहा। एसडीएम विनोद गुप्ता वर्तमान में गोला तहसील में तैनात हैं. फिलहाल उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
#लखीमपुर महोत्सव के दौरान गोला तहसील के एसडीएम विनोद गुप्ता मंच पर गायकी करते नजर आ रहे हैं। उनकी गायकी को दर्शकों ने खूब सराहा। एसडीएम विनोद गुप्ता वर्तमान में गोला तहसील में तैनात हैं pic.twitter.com/0VdtcZxoZZ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 28, 2024