रहें न रहें हम महका करेंगे…पंचतत्व में विलीन हुईं लता मंगेशकर, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, देखें वीडियो

February 6, 2022 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। स्वर कोकिला लता मंगेशकर भले ही रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गई हों लेकिन उनके गाए गीत हमेशा ही उन्हें हम सब के बीच अमर रखेंगे। ठीक उनके इस गाने की तरह, रहें न रहें हम महका करेंगे बन के कली…। उनको अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरा बालीवुड पहुंचा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनका शव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लिपटा हुआ था। इस दौरान बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही आमिर खान, रणबीर कपूर, उद्धव ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान सहित फिल्मी जगत की सभी हस्तियां पहुंचीं।

रविवार की सुबह अचानक लता दीदी के निधन की खबर से न केवल कला जगत बल्कि पूरा देश और विदेश में बैठे उनके प्रशंसकों में भी शोक की लहर दौड़ गई थी। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के निधन पर भारत सरकार ने देश में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। शोक के दौरान 2 दिनों तक देश का राष्ट्रीय ध्वज उनके सम्मान में आधा झुका रहेगा ।

मालूम हो कि राष्ट्रीय शोक के दौरान किसी सरकारी या औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता है। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटाया गया और सशस्त्र सेना के जवानों ने अंतिम संस्कार में उन्हें सलामी दी। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ। रविवार सुबह स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया था। वह पिछले एक महीने से इस अस्पताल में भर्ती थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों, भाजपा के दिग्गज नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है और ट्वीटर व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

ये खबरें भी पढ़ें-

हिंदुस्तान की अमर आवाज, भारत रत्न स्वरकोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, जानें रानी मुखर्जी के दादा ने क्यों कर दिया था इंकार और गायिकी का सफर

लखनऊ ईंदिरा डैम में पांच फरवरी को दर्जनों गायों की लाशें बहती दिखीं, युवकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, देखें वीडियो