Lok Sabha Election-2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट… ‘चाचा’ को यहां से दिया टिकट, देखें पूरी सूची

February 20, 2024 by No Comments

Share News

Lok Sabha Election-2024: आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजावारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि इससे पहले यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं। तो वहीं सपा ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है, जबकि इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अगर प्रधानमंत्री इसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए नजर आएंगे। मालूम हो कि सपा ने कल ही दूसरी लिस्ट जारी की थी और 11 नामों की घोषणा की थी तो वहीं इससे पहले 30 जनवरी को अखिलेश 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुके हैं.

देखें किसको कहां से मिला टिकट
कैराना से इकरा हसन
बदायूं से शिवपाल यादव
हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल