LUCKNOW:अमीनाबाद बाजार सहित शहर की 5 मॉडल बाजारों में उपलब्ध होगी फ्री वाईफाई की सुविधा, एलईडी स्ट्रिप लाइटों से चमकेगा बाजार, मेयर संयुक्ता भाटिया ने दिए निर्देश, 9 जून से ही शुरू होगा कार्य, देखें बाजारों के नाम

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी को सजाने-संवारने से लेकर चमकाने के लिए महापौर (मेयर) संयुक्ता भाटिया प्रतिदिन कुछ न कुछ नया कर रही हैं और सम्बंधित विभागों को निर्देश जारी कर रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी उन्होंने नगर निगम ने पांच मॉडल बाजारों को चमकाने की योजना कल (9 जून 2022) से ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इन मॉडल बाजारों में महापौर संयुक्ता भाटिया ने फ्री वाईफाई उपलब्ध कराने के साथ ही खम्बो और पेड़ों पर एलईडी स्ट्रिप लाइटें लगाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया है।

UP:कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार बाराबंकी का किया औचक निरीक्षण, बंदियों को दिया जा रहा था खराब खाना, अधीक्षक समेत 4 को किया गया निलम्बित, देखें क्या कहा है मंत्री ने

महापौर ने इन बाजारों को सुंदर बनाने के लिए एलईडी स्ट्रिप लाइटों का काम और इन बाजारों में आने वाले ग्राहकों को फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज नगर निगम के मुख्य अभियंता राम नगीना त्रिपाठी और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक एससी सिंह को आवास पर बुलाकर समीक्षा करते हुए कल से ही कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया।

KANPUR:माध्यमिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, NPS खाता होगा अपडेट, नहीं होगा आर्थिक नुकसान, देखें शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने क्या कहा

LU:असिस्टेंट प्रोफेसर, उच्च शिक्षा और राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता के घोषित परिणामों मे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का दबदबा कायम, विदेशी छात्र भी हो रहे मुरीद, ईरान-इराक सहित 58 देशों के छात्रों ने किए आवेदन

साइबर कैफे, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर 32 प्रकार के लघु उद्योग शुरू करने का शानदार मौका, दिया जा रहा है ऋण, मिलेगी सब्सिडी, देखें कौन सा काम रहेगा आपके लिए उपयुक्त, जानें क्या है योग्यता, देखें कैसे करना है आवेदन

इन बाजारों में होगी वाई-फाई की सुविधा
महापौर ने बताया कि लखनऊ के पांच प्रमुख बाजार अमीनाबाद बाजार के साथ ही आलमबाग मार्केट भूतनाथ मार्केट, चौक बाजार और यहियागंज बाजार को सुंदर और सुव्यवस्थित मॉडल बाजार बनाने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत इन बाजारों को फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही बिजली के खंभों, पेड़ो और अन्य स्थलों पर एलइडी स्ट्रिप लाइटे लगाई जाएंगी। इसी के साथ वहाँ प्रचार के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। महापौर ने कहा कि इन बाजारों में महिला/पुरुष शौचालय और हेल्थ एटीएम का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही लखनऊ की जनता को एक नए आकर्षित स्वरूप में यह 5 मॉडल बाजार प्राप्त होंगे।

MONKEYPOX:मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने दुनिया भर को दी चेतावनी, यौन सम्बंध को भी बताया जा रहा है बड़ा कारण, जानें क्या मंकीपॉक्स का कोरोना महामारी से है कोई कनेक्शन, देखें रुकेगा कैसे और पुरुष ही क्यों है गिरफ्त में

MADHYA PRADESH:होटल व्यवसायी ने साधु को अपशब्द बोलने के बाद की जमकर पीटाई, फिर जबरन काट दी जटा, कांग्रेस द्वारा वायरल किया गया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार, साधु ने छोड़ा शहर

KHALISTAN:भारत की आजादी से है खालिस्तान का गहरा सम्बंध, जानें पंजाब में क्यों होता रहता है खालिस्तान आंदोलन और क्यों होती रहती है आजादी की मांग, पढ़ें पूरी जानकारी, देखें वीडियो

वरुण मुझे मेरे पिता से बचाओ…एक युवती ने एक्टर वरुण धवन से मांगी मदद, पिता पर लगाए गम्भीर आरोप, कहा देते हैं गाली और नहीं देते खाना, देखें वरुण ने क्या दिया है जवाब