LUCKNOW:अमीनाबाद बाजार सहित शहर की 5 मॉडल बाजारों में उपलब्ध होगी फ्री वाईफाई की सुविधा, एलईडी स्ट्रिप लाइटों से चमकेगा बाजार, मेयर संयुक्ता भाटिया ने दिए निर्देश, 9 जून से ही शुरू होगा कार्य, देखें बाजारों के नाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी को सजाने-संवारने से लेकर चमकाने के लिए महापौर (मेयर) संयुक्ता भाटिया प्रतिदिन कुछ न कुछ नया कर रही हैं और सम्बंधित विभागों को निर्देश जारी कर रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी उन्होंने नगर निगम ने पांच मॉडल बाजारों को चमकाने की योजना कल (9 जून 2022) से ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इन मॉडल बाजारों में महापौर संयुक्ता भाटिया ने फ्री वाईफाई उपलब्ध कराने के साथ ही खम्बो और पेड़ों पर एलईडी स्ट्रिप लाइटें लगाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया है।
महापौर ने इन बाजारों को सुंदर बनाने के लिए एलईडी स्ट्रिप लाइटों का काम और इन बाजारों में आने वाले ग्राहकों को फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज नगर निगम के मुख्य अभियंता राम नगीना त्रिपाठी और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक एससी सिंह को आवास पर बुलाकर समीक्षा करते हुए कल से ही कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया।
इन बाजारों में होगी वाई-फाई की सुविधा
महापौर ने बताया कि लखनऊ के पांच प्रमुख बाजार अमीनाबाद बाजार के साथ ही आलमबाग मार्केट भूतनाथ मार्केट, चौक बाजार और यहियागंज बाजार को सुंदर और सुव्यवस्थित मॉडल बाजार बनाने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत इन बाजारों को फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही बिजली के खंभों, पेड़ो और अन्य स्थलों पर एलइडी स्ट्रिप लाइटे लगाई जाएंगी। इसी के साथ वहाँ प्रचार के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। महापौर ने कहा कि इन बाजारों में महिला/पुरुष शौचालय और हेल्थ एटीएम का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही लखनऊ की जनता को एक नए आकर्षित स्वरूप में यह 5 मॉडल बाजार प्राप्त होंगे।