औचक निरीक्षण करने निकलीं लखनऊ मेयर को मिली गंदगी और जाम नाला, लगाई अधिकारियों को फटकार, वार्ड दो की कार्यदायी संस्था निलम्बित, सुपरवाइजर पर कार्यवाही, देखें वीडियो
लखनऊ। मेयर संयुक्ता भाटिया ने सुबह-सुबह ही शंकरपुरवा वार्ड-2 का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न इलाकों के सफाई कार्य देखे। इस मौके पर लोग अपने घरों से निकले और मेयर से शिकायत करते हुए मौहल्ले में फैली गंदगी और जाम नालियों के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सुपरवाइजर पर मेयर ने कार्यावाही के आदेश दिए तो साथ ही कार्यदायी संस्था को भी निलम्बित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। इसी के साथ SFI को फटकार लगाई। मेयर ने कहा कि सफ़ाई कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि मेयर लगातार सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं।
नगर निगम अधिकारियों को बिना बताए शंकरपुरवा के आदिल नगर, वसुंधरा पुरम, गन्ने का पुरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे कई इलाकों में मेयर ने एकदम सुबह ही औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनको सफाई कार्य संतोषजनक नही मिली, सफाई कर्मी भी गायब मिले। इस पर मेयर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कर्मचारियों की अपने सामने गिनती कराई। इस पर 22 संविदा कर्मचारियों में से 18 एवं 63 कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों में से 26 कर्मचारियों को ही एक घंटे के अंदर कार्यदायी संस्था उपस्थित करा सकी। इस पर महापौर (मेयर) ने सुपरवाइजर ब्रजेश पर कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कार्यदायी संस्था पर निलंबित करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए। इसी के साथ महापौर ने एसएफआई को भी फटकार लगाई और 2 दिन में पूरे वार्ड में सफाई कराने के निर्देश दिए।
LUCKNOW UNIVERSITY: LLB के छात्रों की परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू, जानें क्या किया गया है नया बदलाव
बता दें कि मेयर लगातार सफाई कार्यों को लेकर लखनऊ के मोहल्लों का निरीक्षण कर रही हैं और खामियां मिलने पर कार्यवाही भी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने मध्य विधानसभा के मौलवीगंज और मशकगंज वार्ड में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया था और सफाई कार्यों से असंतुष्ट होने पर मशकगंज वार्ड में सुपरवाइजर संतोष को निलंबित करने एवं कार्यदायी संस्था पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को दिए थे।
पढ़ें महत्वपूर्ण खबरें-