औचक निरीक्षण करने निकलीं लखनऊ मेयर को मिली गंदगी और जाम नाला, लगाई अधिकारियों को फटकार, वार्ड दो की कार्यदायी संस्था निलम्बित, सुपरवाइजर पर कार्यवाही, देखें वीडियो

April 11, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। मेयर संयुक्ता भाटिया ने सुबह-सुबह ही शंकरपुरवा वार्ड-2 का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न इलाकों के सफाई कार्य देखे। इस मौके पर लोग अपने घरों से निकले और मेयर से शिकायत करते हुए मौहल्ले में फैली गंदगी और जाम नालियों के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सुपरवाइजर पर मेयर ने कार्यावाही के आदेश दिए तो साथ ही कार्यदायी संस्था को भी निलम्बित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। इसी के साथ SFI को फटकार लगाई। मेयर ने कहा कि सफ़ाई कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि मेयर लगातार सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं।

RAMADAN-2022:थूक निगलने से नहीं टूटता है रोजा, जानें क्या कोई बच्चा रमजान की सुबह के अजान से पहले बालिग हो जाए तो क्या उसे रोजा रखना जरूरी होगा, इन हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर महिलाएं भी पूछ सकती हैं सवाल

नगर निगम अधिकारियों को बिना बताए शंकरपुरवा के आदिल नगर, वसुंधरा पुरम, गन्ने का पुरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे कई इलाकों में मेयर ने एकदम सुबह ही औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनको सफाई कार्य संतोषजनक नही मिली, सफाई कर्मी भी गायब मिले। इस पर मेयर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कर्मचारियों की अपने सामने गिनती कराई। इस पर 22 संविदा कर्मचारियों में से 18 एवं 63 कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों में से 26 कर्मचारियों को ही एक घंटे के अंदर कार्यदायी संस्था उपस्थित करा सकी। इस पर महापौर (मेयर) ने सुपरवाइजर ब्रजेश पर कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कार्यदायी संस्था पर निलंबित करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए। इसी के साथ महापौर ने एसएफआई को भी फटकार लगाई और 2 दिन में पूरे वार्ड में सफाई कराने के निर्देश दिए।

LUCKNOW UNIVERSITY: LLB के छात्रों की परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू, जानें क्या किया गया है नया बदलाव

LUCKNOW: राजधानी में 7 अप्रैल से तीन दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 9 अप्रैल को होंगे विधान परिषद चुनाव के मतदान, अर्धसैनिक बल रहेंगे तैनात

बता दें कि मेयर लगातार सफाई कार्यों को लेकर लखनऊ के मोहल्लों का निरीक्षण कर रही हैं और खामियां मिलने पर कार्यवाही भी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने मध्य विधानसभा के मौलवीगंज और मशकगंज वार्ड में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया था और सफाई कार्यों से असंतुष्ट होने पर मशकगंज वार्ड में सुपरवाइजर संतोष को निलंबित करने एवं कार्यदायी संस्था पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को दिए थे।

अधिकारियों को बुलाकर अपने सामने कर्मचारियों की गिनती कराते हुए महापौर

पढ़ें महत्वपूर्ण खबरें-

मस्जिद के सामने महंत ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर की विवादित टिप्पणी, देखें वायरल वीडियो, महिला आयोग ने कहा अरेस्ट करो

दिल्ली के एक किराने की दुकान के डिस्प्ले बोर्ड पर चलने लगा अश्लील संदेश, देखें वायरल वीडियो, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

आवारा कुत्तों का लखनऊ में आतंक, 6 साल के बच्चे को नोचकर मार डाला, चार साल की बहन की हालत गंभीर, नगर निगम के खिलाफ फूटा लोगों का आक्रोश