अवैध पार्किंग के खिलाफ लखनऊ मेयर ने FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश, कार्यदायी संस्थाओं पर 1 – 1 लाख का जुर्माना
लखनऊ। बुधवार को महापौर (मेयर) संयुक्ता भाटिया ने हिन्द नगर वार्ड में औचक निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर एसएफआई कुलदीपक सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही दोनों कार्यदायी संस्थाओं एफबी ट्रेडर्स एवं शार्क अटैकिंग पर 1 – 1 लाख रुपये जुर्माना लगाने के लिए भी निर्देशित किया। इसी के साथ अवैध पार्किंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने हिन्द नगर वार्ड के सेक्टर – डी., बरबिरवा, पिकडली रोड, फीनिक्स मॉल रोड, मानसरोवर मार्केट आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर को सेक्टर – ड़ी में नालियों में सिल्ट जमा मिली जिस पर महापौर ने एसएफआई को कड़ी फटकार लगाई, निरीक्षण के दौरान महापौर ने कुष्ठ आश्रम के पास सफाई नही होने पर नाराजगी जाहिर की। सफाई का अलबत्ता यही हाल महापौर के निरीक्षण में हर जगह मिला जिस पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसएफआई कुलदीपक सिंह को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
इस दौरान महापौर ने वार्ड में समुचित सफाई कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए दोनों कार्यदायी संस्थाओं एफबी ट्रेडर्स और शार्क अटैकिंग पर 1 – 1 लाख रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
महापौर ने पकड़ी फीनिक्स मॉल पर अवैध पार्किंग, संचालक पर एफआईआर कराने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया की नजर हिन्दनगर वार्ड में फीनिक्स मॉल के पास लगी पार्किंग पर पड़ी। इस पर उन्होंने सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को देखकर नराजगी जताई। पार्किंग में वाहन खड़े होने के कारण पीछे की नालियाँ जाम थी। जिस पर महापौर ने पार्किंग संचालक पर नाराजगी जताई और पार्किंग आवंटन के कागजात मांगे, तो संचालक कागजात नही दिखा सका, इस पर महापौर ने जोनल सेनेटरी ऑफिसर राजेश झा और जोनल अधिकारी संगीता कुमारी से पार्किंग के सम्बंध में पूछताछ की तो पता चला कि पार्किंग अवैध रूप से संचालित हो रही है और कई बार हटाने के प्रयास किया जा चुका है। पंरन्तु नही हटाया जा सका है। इस पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह से रिपोर्ट तलब करते हुए कार्यवाही करने एवं एफआईआर कराने के लिए निर्देशित किया।
अन्य खबरें-