LUCKNOW:अब नहीं लगाने पड़ेंगे नगर निगम के चक्कर, जल्द ही लागू होगा सिंगल विंडो सिस्टम, घूस लेने वालों की शिकायत करें नगर आयुक्त से, वसूला जाएगा बकाया गृहकर और वेंडिंग शुल्क, देखें मेयर संयुक्ता भाटिया के 7 निर्देश, वीडियो

Share News

लखनऊ। लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने शनिवार को लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों को बुलाकर कर विभाग की आवश्यक बैठक की। इस मौके पर गृहकर, नामान्तरण, कर निर्धारण, वेंडिंग जोन संबंधी कार्यो में नागरिकों को आने वाली समस्याओं, लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गयी।

शादी का झांसा देकर ओसामा ने चार साल तक किया नाबालिग छात्रा का दुष्कर्म, बनाया वीडियो और देता रहा धमकियां, पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

VAT SAVITRI VRAT-2022:वट सावित्री व्रत की पूजा होगी 30 मई को, अटल सुहाग के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत, सुयोग्य वर की चाहत में कुंवारी भी कर सकती हैं बरगद की पूजा, देखें व्रत विधि व कथा

एक समुदाय के लिए विवादित बयान देने पर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की उठी मांग, देखें वायरल वीडियो

बैठक में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह, जोनल अधिकारी राजेश सिंह, जोनल अधिकारी अरुण चौधरी, जोनल अधिकारी अम्बी बीस्ट, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी बिंनो रिजवी, जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लखनऊ के एक मदरसे में पैरों में जंजीर बांधकर रखे गए थे दो बच्चे, दीवार फांदकर भागे, शरीर पर मिले चोटों के निशान, हरकत में आई पुलिस, परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, वीडियो वायरल

HAJJ-2022:हज के लिए लखनऊ से जाएंगे 5500 यात्री, 31 मई से शुरू होंगी उड़ानें, देखें हज यात्रियों और सम्बंधित विभागों को क्या जारी किए गए दिशा- निर्देश

कोई कर्मचारी मांगे घूस तो करें नगर आयुक्त से करें शिकायत, लगेगा बोर्ड
बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया ने निर्देशित किया कि समस्त जोनों में लम्बित नामान्तरण के प्रकरणों का जोनल अधिकारियों द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया जाए। अनेक प्रकरण आवेदकों की समुचित जानकारी के अभाव में लम्बित है, जिसके संबंध में महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम लखनऊ द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त नागरिक सेवाओं जैसे कि गृहकर निर्धारण, नाम परिवर्तन, वेंडर रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस आदि के लिए निर्धारित संबंधित सक्षम अधिकारी आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क, अपीलीय अधिकारी का नाम व फोन नंबर का एक-एक बोर्ड संदर्भित कार्यालय में लगवाया जाये। साथ ही महापौर ने कहा कि कार्यालयों में यह भी बोर्ड लगाया जाए, कि कोई कर्मचारी पैसे मांगे तो पीड़ित नगर आयुक्त, महापौर अथवा अपर नगर आयुक्त के नंबर पर शिकायत दर्ज करें। उस पर जॉच कर सख्त कार्रवाई की जाएंगी।

भूत भगाने का दावा करने वाले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर फंसे विवादित बयान देकर, एक शख्स से कहा “छूना नहीं हमें, अछूत आदमी है…”, पहले कहा था बुलडोजर चला दो, देखें वायरल वीडियो

कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करवाना IAS दंपति को पड़ा भारी, हुआ ट्रांसफर, पति को भेजा गया लद्दाख और पत्नी को अरुणांचल प्रदेश, देखें आर्डर

McDonald: मैकडॉनल्ड्स की कोल्ड ड्रिंक में निकली छिपकली, अहमदाबाद नगर निगम ने आउटलेट किया सील, देखें क्या हो सकती है सजा, क्या हैं नियम, भरोसेमंद नहीं रहा ये ब्रांड, एक बार पहले भी हो चुका है ऐसा

कोई भी प्रकरण तीन महीने से अधिक न करें लम्बित
नाम परिवर्तन के लम्बित प्रकरणो के संबंध में महापौर ने निर्देशित किया कि म्यूटेशन के सभी प्रकरणों को तीन माह की समय सीमा निर्धारित करते हुए निस्तारित किए जाए। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि आवेदक द्वारा अपूर्ण औपचारिकताओं के कारण लम्बित हैं तो कारण स्पष्ट करते हुए ऐसे आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निरस्त कर दिया जाय तथा आवेदक को औपचारिकताएं पूर्ण कर पुनः आवेदन करने के लिए सूचित कर दिया जाय। यदि ऐसे विवादित प्रकरण जिनका निस्तारण नगर निगम स्तर पर न हो पा रहा हो, उनका निस्तारण सक्षम न्यायालय से कराये जाने के लिए संदर्भित कर दिया जाय। किसी भी दशा में तीन माह से अधिक कोई प्रकरण लम्बित न रखने के निर्देश महापौर द्वारा दिये गये।

जापान के एक शख्स ने “कुत्ता” बनने के लिए खर्च कर दिए 12 लाख रुपए, अब हरकतें भी हुई कुत्तों जैसी, देखें मजेदार वायरल वीडियो

काशी विश्वनाथ पर विवादित बयान देने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. रविकांत से मिलने उनके घर पहुंचे चंद्रशेखर रावण, साथ आए लड़कों ने छात्रों को बोले अपशब्द, फेंके पत्थर, देखें वीडियो

इस स्थिति में सेक्स वर्कर्स के खिलाफ पुलिस नहीं कर सकेगी आपराधिक कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, बिना एड्रेस प्रूफ के बनाए जाएंगे आधार कार्ड, केंद्र को 27 जुलाई तक देना होगा जवाब, देखें पूरी जानकारी

इस वीडियो में देखें आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा का बोल्ड लुक, ग्रीन ड्रेस पहन करीना को दी टक्कर

कर से संबंधित शिकायतों पर अशोक सिंह बने नोडल अधिकारी
महापौर ने नये एवं पुनरीक्षित कर निर्धारण एवं नाम परिवर्तन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के लिए जोन स्तर पर जोनल अधिकारी को नामित कर दिया है। जोनल अधिकारियों को नाम परिवर्तन के प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये गये। जोन स्तर पर संतोषजनक हल न प्राप्त होने पर महापौर द्वारा मुख्यालय में नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को नामित किया गया।

सॉफ्टवेयर और 311 ऐप की मदद से समस्याओं का किया जाएगा निस्तारण
नये एवं पुनरीक्षित कर निर्धारण के विरुद्ध शिकायत/आपत्तियों को ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त किए जाने के लिए महापौर द्वारा निर्देश दिये गये। महापौर ने इसके लिए लखनऊ स्मार्ट सिटी 311 ऐप में यथावश्यक माड्यूल विकसित कराते हुए ऐप के माध्यम से शिकायतें दर्ज कराने एवं उनकी मॉनीटरिंग की व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिये।

शाहरुख खान में दिखी हिरोइन होने की तलब, वीडियो हुआ वायरल, देखें क्यों कहा, काश! मैं हिरोइन होता…

लगातार हो रही आग की घटनाओं पर CM योगी ने दिए कड़े आदेश, लखनऊ में बिना अग्निसुरक्षा के दर्जनों होटल, स्कूल व व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलेआम हो रहे हैं संचालित, देखें आग की सात बड़ी घटनाएं, वीडियो और पूरी जानकारी

MUMBAI: होटल के कमरे में 40 साल की प्रेमिका के साथ पहुंचे 61 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत, महिला ने पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान, कई बिंदुओं पर शुरू की जांच

गृहकर न जमा करने वाले भवनों से ब्याज सहित की जाएगी वसूली
इसी के साथ महापौर ने गत वर्ष में गृहकर जमा करने वाले भवनों के आंकड़ो का अवलोकन करने पर पाया गया कि कुल भवनों के सापेक्ष अनेक ऐसे भवन है जिनके द्वारा भवन कर जमा नहीं किया जा रहा है। महापौर ने ऐसे भवनों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये जिनके द्वारा गत वर्षो में कभी भी गृहकर जमा न किया गया हो तथा इसके सापेक्ष कितना एरियर धनराशि बकाया है। साथ ही ऐसे भवन जिनके द्वारा गत वर्षो से गृहकर जमा नहीं किया गया हो, ऐसे भवनों की सूचना एकत्रित कर पृथक से समीक्षा कर वसूली करने के निर्देश दिये गये। महापौर द्वारा समस्त कर निरीक्षकों को नगर निगम सीमान्तर्गत आवासीय एवं अनावासीय भवनों को शत-प्रतिशत कराच्छादित करने तथा इस संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं।

कोरोना की वजह से नहीं वसूला गया वेंडिंग शुल्क
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने इस मौके पर जानकारी दी कि गत वर्षो में कोविड इत्यादि कारणों से वेंडिंग शुल्क की वसूली नहीं हो पा रही थी। गत दिवस की टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स से विभिन्न श्रेणियों में लिए जाने वाले विगत वर्ष के शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करते हुए रजिस्टर्ड वेंडर्स को स्थापित कराते हुए उनसे वेंडिंग शुल्क की वसूली सुनिश्चित की जाए।

खुदाई से न हो नागरिकों को समस्या
महापौर द्वारा केबल डालने व अन्य कारणों से सड़क की यदा-कदा खुदाई से नागरिकों को होने वाली समस्या के निराकरण के संदर्भ में निर्देश दिया गया कि रोड कटिंग किए जाने की अनुमति प्रदान करने से पूर्व संबंधित संस्था/व्यक्ति से धरोहर धनराशि जमा कराने तथा निर्धारित समय में मार्ग का पुर्ननिर्माण संबंधित द्वारा न किए जाने पर धरोहर धनराशि जब्त किए जाने का प्रस्ताव आगामी माननीय सदन में प्रस्तुत किया जाय।

ALSO READ-

MONKEYPOX:मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने दुनिया भर को दी चेतावनी, यौन सम्बंध को भी बताया जा रहा है बड़ा कारण, जानें क्या मंकीपॉक्स का कोरोना महामारी से है कोई कनेक्शन, देखें रुकेगा कैसे और पुरुष ही क्यों है गिरफ्त में

एक पैर कटने के बाद भी कम नहीं हुआ 10 साल की बच्ची का साहस, कच्चे रास्ते से होते हुए एक पैर से कूद-कूद कर जाती है स्कूल, वीडियो हुआ वायरल, सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानें कैसे खोया था बच्ची ने अपना एक पैर

आज करोड़ों की मालकिन बनीं एश्वर्या राय बच्चन ने कभी मॉडलिंग के लिए मिली थी मात्र 1500 रुपए फीस, मिस वर्ल्ड 1994 बनने से पहले ठीक नहीं थे हालात, वायरल बिल ने किया लोगों को चकित, देखें वीडियो

MADHYA PRADESH:होटल व्यवसायी ने साधु को अपशब्द बोलने के बाद की जमकर पीटाई, फिर जबरन काट दी जटा, कांग्रेस द्वारा वायरल किया गया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार, साधु ने छोड़ा शहर