Lucknow: दो सिपाहियों से नहीं सम्भला एक बंदी… धक्का देकर भाग निकला पेशी से, इन पर गिरी गाज

August 28, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow News: पेशी के दौरान बंदी द्वारा कोर्ट परिसर में दो सिपाहियों को धक्का देकर भागने के मामले में वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा बंदी राजकुमार और अभिरक्षा में तैनात सिपाही विपिन पांडेय और देवेश कुमार के खिलाफ दर्ज किया गया है।

इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि राजकुमार मड़ियांव गांव का रहने वाला है और उसे जालसाजी के मामले में गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया था. मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में उसे एसीजेएम छह की कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। सिपाही विपिन पांडेय और देवेश कुमार अभिरक्षा में तैनात थे। पेशी के बाद दोनों सिपाही उसे लाकअप में ले जा रहे थे। इस बीच राजकुमार ने दोनों को धक्का दे दिया और भाग निकले.

दोनों सिपाही कैसरबाग बस अड्डे, चारबाग रेलवे स्टेशन सहित राजधानी के कई इलाकों में उसे ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद रात में थाने पर जानकारी दी थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आरोपित की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। तो वहीं मड़ियांव और जानकीपुरम पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। वह भी अपने क्षेत्र में संभावित इलाकों में दबिश दे रही हैं। पुलिस की एक टीम मड़ियांव गांव राजकुमार के घर गई थी लेकिन वह नहीं मिला। राजकुमार के परिचितों और घरवालों के मोबाइल नंबरों की काल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है। फिलहाल उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.