Lucknow University: 32 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, इस अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी में हुआ चयन
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के 32 छात्रों का चयन अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी चेतु में हुआ है. तो वहीं चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और डीन प्रोफेसर ए. के. सिंह ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि मल्टी नेशनल कंपनी चेतु के रिक्रूटमेंट प्रोसेस के ऑनलाइन टेक्निकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और टेक्निकल इंटरव्यू को उत्तीर्ण कर बीटेक के 32 छात्रों का चयन सॉफ़्टवेयर इंजीनियर पद पर हुआ. कंपनी ने छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान अधिकतम 3.24 लाख रुपये प्रति वर्ष और प्रशिक्षण के बाद 4 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज ऑफर किया है।
इन छात्रों का हुआ चयन
बी.टेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के 13 छात्रों (आदित्य चौधरी, आदित्य गुप्ता, अक्षत गिरी, अशंकुर उपाध्याय, अंशुमान वर्मा, हिमांशु मॉल, ज्योति सिंह, तुषार सक्सेना, मयंक गुप्ता, राहुल वर्मा, रंजीत सिंह, विजया अग्रवाल और आयुष सिंह), बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की एक छात्रा (आभा कुमारी), बी.टेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग- आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के 4 छात्रों (दैमा मुख़्तार, निदा परवीन, शिवम सिंह और जागृति उपाध्याय), बीसीए के 10 छात्रों (गरिमा सिंह, गर्व वर्मा, जयानिधि, कार्तिकेय पाल, खुशी धीमान, राहुल कुमार निषाद, रिचिका वर्मा, सचिन कुशवाहा, सिमरन सिंह और युवराज सिंह) और एमसीए के 4 छात्रों (हर्षित केसरवानी, मोहम्मद हुजैफा, श्रीजन प्रताप सिंह और स्टार बावा) का चयन हुआ.