लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली 6 नई प्रयोगशालाएं, मानक के अनुसार दवाओं का होगा परीक्षण एवं शुद्धता की जाँच, देखें फार्मा से जुड़े और कौन-कौन से हो सकेंगे प्रयोग
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University),द्वितीय परिसर में स्थित भैषजिक विज्ञानं संस्थान में शनिवार को 07 मई 2022 समय 03 बजे मुख्य अतिथि कुलपति, प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भैषजिक विज्ञानं संस्थान में नव निर्मित प्रयोगशालाओं का लोकापर्ण किया गया।
घर के बाहर से लापता हुई बच्ची का शव गंदे नाले में उतराता दिखा, मां नहीं रहती थी साथ
रातों-रात करोड़पति बने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी, देखें कैसे किया सॉलिड जुगाड़ का पूरा खेल
इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टण्डन, कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी, भैषजिक विज्ञानं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर आरएस गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर के निदेशक प्रोफेसर बीडी सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के डीन प्रोफेसर सीपी सिंह तथा विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भैषजिक विज्ञानं संस्थान में नव निर्मित प्रयोगशालाओं के लोकापर्ण के पश्चात् भैषजिक विज्ञानं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद विशेष अतिथि डॉ बीएन मिश्रा डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट & इंडस्ट्रियल कंसल्टेन्सी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी, आईईटी लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
AKTU:25 मई से शुरू हो रही हैं रेगुलर व कैरी ओवर परीक्षाएं, ऑफलाइन होगी परीक्षा, पढ़ें पूरी जानकारी
नव निर्मित प्रयोगशालाओं के लोकापर्ण के साथ-साथ छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे गणेश वंदना, स्पीच, नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की गयी, जिसमें इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर दिव्यांश कुमार द्वारा गायन प्रस्तुति तथा अन्य छात्र छात्राओं काजल, श्रेजल, प्रिया, सौम्या, साक्षी यादव,अंकित राज, अमित कुमार, हिमांशु,अंजू, अंकित तिवारी, आशीष कुमार गौतम, अब्बास अनीस, जान्वी, रतना ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। भैषजिक विज्ञानं संस्थान लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रथम बैच के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की फ्रेशर पार्टी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
देखें स्थापित प्रयोगशालाओं में क्या किए जाएंगे प्रयोग
- ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी लैब – इस लैब द्वारा छात्रों को दवा का ह्यूमन पर होने वाला प्रभाव एवं दुष्प्रभाव का अध्ययन कराया जायेगा।
- फार्माकॉगनोसी लैब – हर्बल दवाओं का परीक्षण, दवाओं का निर्माण एवं नई दवाओं की खोज के बारे में अध्ययन कराया जायेगा।
- फार्मास्यूटिकल इनऑर्गेनिक एंड ऑर्गेनिक केमिस्ट्री लैब – इस लैब में सिंथेटिक दवाओं को बनाना एवं दवाओं का परीक्षण सिखाया जायेगा।
- फार्मास्यूटिकल एनालिसिस लैब – दवाओं को मानक के अनुसार परीक्षण एवं शुद्धता की जाँच, विश्लेषण सम्बन्धी अध्ययन कराया जायेगा।
- फार्मसूटिक्स लैब – मरीजों के अनुसार दवाओं को डोजेज फार्म में निर्माण एवं उनका परीक्षण कराया जायेगा।
- फार्मास्यूटिकल टेक्नोलॉजी लैब – नैनो मेडिसिन जैसी नई फार्मुलेशन टेक्नोलॉजी एवं उनकी स्टेबिलिटी का परीक्षण एवं गुणवत्ता तय की जाएगी।
अन्य खबरों पर भी डालें नजर