Lucknow University: विश्वविद्यालय में AI और Apple iMac प्रयोगशाला का उद्घाटन
Lucknow University: आज यानी मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। यह आयोजन विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने एवं विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षण वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
कुलपति ने सर्वप्रथम द्वितीय परिसर में नव-निर्मित बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया। इसके उपरांत गंगा छात्रावास के निकट स्थित नवीन जलापूर्ति व्यवस्था के लिए स्थापित डीप बोर नलकूप का लोकार्पण किया, जो परिसर में स्वच्छ एवं सतत जलापूर्ति सुनिश्चित करेगा। साथ ही द्वितीय परिसर में ही स्वचालित सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण किया, जो विश्वविद्यालय के हरित ऊर्जा के प्रति संकल्प को दर्शाता है।
अगले चरण में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में निर्मित अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रयोगशाला और एप्पल आईमैक प्रयोगशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के द्वारा किया गया।
प्रयोगशाला के उद्घाटन समारोह मे कुलपति ने कहा कि “विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचना और तकनीकी नवाचार को समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सके। द्वितीय परिसर में बाउंड्री वाल, जलापूर्ति प्रणाली और सौर स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं न केवल सुरक्षा और सुविधा प्रदान करती हैं, बल्कि हरित ऊर्जा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती हैं।”
कुलपति ने इन आधुनिक प्रयोगशालाओं की महत्ता को लेकर आगे कहा कि “अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में स्थापित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रयोगशाला विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, कंप्यूटर विजन, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और डाटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में सशक्त बनाएगी। वहीं एप्पल आईमैक प्रयोगशाला विश्वविद्यालय को ‘एप्पल ऑथराइज्ड ट्रेनिंग सेंटर फॉर एजुकेशन (एएटीसीई)’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, इसके साथ ही विश्वविद्यालय को प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से नई राजस्व धाराएं प्राप्त होगी और यह यूरोप के प्रतिष्ठित एएटीसीई नेटवर्क से भी जुड़ सकेगा।
मैक सिस्टम, स्विफ्ट, एक्सकोड और एप्पल के डेवलपर टूल्स की सहायता से बीटेक के छात्र नवीनतम एप्लीकेशन विकसित करने में पूरी तरह सक्षम होंगे। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शोध, नवाचार और इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे, जो उनकी पेशेवर यात्रा को सशक्त बनाएंगे। साथ ही, ये प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों को उद्योग-आधारित प्रशिक्षण देने में सहायक होंगी, जिससे उनका कैरियर एक नई दिशा प्राप्त करेगा और वे तकनीकी क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होंगे।”
इस अवसर पर अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकायाध्यक्ष प्रो ए.के सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “यह उच्च स्तरीय प्रयोगशाला अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। ये प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों को 21वीं सदी की तकनीको का गहन ज्ञान प्रदान करेगी और उन्हे बेहतर रोजगार प्राप्त करने मे सहायता करेगी। इन आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना लखनऊ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्ट, उद्योग सहयोग और छात्र केंद्रित नवाचार के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
यह लोकार्पण समारोह लखनऊ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, तकनीकी सशक्तिकरण एवं नवाचार की दिशा में प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षक भी उपस्थित रहे।