LUCKNOW UNIVERSITY: LLB के छात्रों की परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू, जानें क्या किया गया है नया बदलाव
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एलएलबी 3 वर्षीय और पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 11 अप्रैल 2022 से विधि की परीक्षाएं शुरू हो रही है। यह सभी परीक्षाएं शाम की पाली में है।
इस सम्बंध में विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष विधि संकाय प्रोफेसर सीपी सिंह ने बताया कि शाम की पाली में परीक्षाएं इसीलिए रखी गई हैं ताकि शिक्षण कार्य भी चलता रहे, इसलिए नया टाइम टेबल व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया गया है। परीक्षाओं के कारण थोड़ा समय में परिवर्तन किया गया है।
अब एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की चतुर्थ, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर की कक्षाएं प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी और एलएलबी 3 वर्ष पाठ्यक्रम की चौथे और छठे सेमेस्टर की प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। सभी छात्रों को हर स्थिति में 12:30 बजे तक परिसर खाली कर देना है ताकि शिक्षण कार्य के साथ-साथ परीक्षाएं भी सुचारू रूप से संचालित की जा सके। परीक्षाओं की समाप्ति पर पुनः नया टाइम टेबल जो पहले से चल रहा था उसके अनुसार कक्षाएं चलेंगी। परीक्षा के दौरान केवल परीक्षार्थी परीक्षा के लिए कैंपस में रहेंगे और कोई अन्य छात्र इस दौरान परिसर में नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि जारी किए गए नए बदलाव के साथ ही 11 अप्रैल से पालन करें।
पढ़ें अन्य खबरें-