LUCKNOW UNIVERSITY: Part time -PhD प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम जारी, देखें डेट लिस्ट
November 27, 2021
No Comments
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की Part time -PhD प्रवेश (सत्र 2020-21) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एक सितम्बर से अभ्यर्थियों को सम्बंधित विषयों के विभागों मे जाना होगा और नियत तिथि एवं समय पर 90 मिनट में अपना शोध प्रस्ताव लेख (Research Proposal Writeup) लिखना होगा। यह 70 अंकों का होगा। इसके बाद जो समय सारणी में दिया गया है, उसके अनुसार विभाग में ही साक्षात्कार देना होगा जो कि विभागीय शोध समिति के द्वारा लिया जाएगा। 10 अंकों का साक्षात्कार होगा औऱ 10 अंकों का अकादमिक स्कोर एवं 10 अंक कार्य अनुभव के लिए दिए जाएंगे। यही नियमत: प्राविधान है।