LUCKNOW UNIVERSITY: PGET की परीक्षा होगी 6 सितम्बर से शुरू, दो दिन में अभ्यर्थी दें ये जानकारी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने बुधवार को सत्र 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (PGET) का अनंतिम (tentative) कार्यक्रम जारी कर दिया। इसी के साथ जनकारी दी कि प्रवेश परीक्षा 6 सितम्बर 2021 से ऑफलाइन मोड पर सम्पन्न करायी जाएगी, लेकिन सभी परिक्षार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही परीक्षा देने आना होगा। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।
एलयू से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि एवं समय की जानकारी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर Post Graduate Admission में जाकर देख सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के दिए जाएंगे। परीक्षा 90 मिनट की होगी। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का निर्धारित किया गया है। फिलहाल निगेटिव मार्किंग नहीं कि जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक जानकारी
एलयू ने अभ्यर्थियों को आवश्यक जानकारी देते हुए कहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक विषय में आवेदन कर दिया है और जारी कार्यक्रम में भूलवश वे विषय एक साथ प्रवेश परीक्षा के लिए लगा दिए गये हैं, तो अभ्यर्थी दो दिन में इसकी जानकारी प्रवेश टीम को एडमिशन पेज पर दिए गये email ID पर उन विषयों के आवेदन पत्र की प्रतिलिपि के साथ भेज दें। ताकि प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में अपेक्षित बदलाव किया जा सके।
427 ने छोड़ी बीएलएड की परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2021 – 22 के लिए लगातार प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भी विश्वविद्यालय में दो पालियों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई। सुबह की पाली में कुल 915 अभ्यर्थियों ने बीएलएड की प्रवेश परीक्षा दी और 427 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शाम की पाली में BSc मैथमेटिक्स में प्रवेश के लिए 4988 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में बैठे और 2311 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।