LUCKNOW UNIVERSITY: 29 को होगी पीएचडी परीक्षा, 101 ने छोड़ी पत्रकारिता की परीक्षा
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 23 को होने वाली यह परीक्षा अब 29 अगस्त को होगी। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23.08.2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। इसी को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब यह परीक्षा 29 को लखनऊ विश्वविद्यालय में सम्पन्न कराई जाएगी।
गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। पहले सत्र में B.Voc पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 26 अभ्यर्थी उपस्थित और 15 अनुपस्थित रहे। तो वहीं शाम को आयोजित बीजेएमसी अर्थात जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन (पत्रकारिता) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 107 अभ्यर्थी उपस्थित और 101 अनुपस्थित रहे। दोनों सत्रों में परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित कराई गई। स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालय में इसी सप्ताह अलग-अलग दिनों में आयोजित कराई जाएंगी। इसकी जानकारी विस्तार से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर दी गई है। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।