Lucknow University: रीडिंग रूम में ऐसे अलमारी की व्यवस्था की जाएगी…टैगोर पुस्तकालय में लाइब्रेरी कमेटी की बैठक में हुई ये चर्चा
Lucknow University: आज दिनांक 5 नवंबर 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर पुस्तकालय में लाइब्रेरी कमेटी की बैठक कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में वर्तमान में कार्यरत उन सभी शिक्षकों की पुस्तक डिस्प्ले में रखी जाएगी जिन्होंने पुस्तक लेखन का कार्य किया है इससे यहां अध्यनरत छात्र छात्राएं इस सुविधा का भी उपभोग कर पाएंगे।
इस मौके पर कुलपति ने कहा की लाइब्रेरी को इस प्रकार विकसित किया जाना चाहिए जिससे उसका अधिक से अधिक उपयोग छात्र और शिक्षक कर सकें। मानद लाइब्रेरियन टैगोर लाइब्रेरी प्रोफेसर केया पांडेय ने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में लगभग 6 वर्षों के पश्चात होने वाले इस लाइब्रेरी कमेटी से टैगोर पुस्तकालय को विकसित करने में अत्यधिक सहायता होगी। लाइब्रेरी कमेटी कि इस बैठक में समस्त डीन, हेड, निदेशक और समन्वयक उपस्थित थे।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
1. वीड आउट पॉलिसी के अंतर्गत जो पुस्तकें क्षतिग्रस्त हो गई है और बहुत पुरानी हैं, प्रयोग में नहीं लाई जा सकती हैं, उनको छात्रों के लिए डिस्प्ले में लगाई जाएगी, उनको उपलब्ध कराई जाएंगी और महाविद्यालयों और शिक्षकों को दे दी जाएंगी।
2. ई रिसोर्सेज में परिवर्तन लाते हुए नए ई रिसोर्सेज, डेटा बेस, एवं सॉफ्टवेयर छात्रों और शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
3. रीडिंग रूम में ऐसे अलमारी की व्यवस्था की जाएगी जिसमें वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए पुस्तकों को रखा जाएगा जो बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो।
4. पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के ऊपर आर एफ आईडी लगाई जाएगी।
5. दुर्लभ पांडुलिपियों को संरक्षित किया जाएगा जिससे उनका क्षय होने से रोका जा सके।
ये भी पढ़ें-Bengaluru: शर्त जीतने के लिए पटाखों के डिब्बों पर बैठा युवक…उड़े चिथड़े; खौफनाक घटना का Video वायरल