Lucknow University: वर्चस्व के लिए भिड़े दो छात्र गुट, जमकर हुई मारपीट; विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया ये एक्शन-Video
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों का विवाद आज यानी बुधवार को मारपीट में बदल गया. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था और फिर आज विश्वविद्यालय परिसर में जमकर मारपीट हुई है. मारपीट के दौरान 7 छात्र घायल हो गए हैं जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच समिति बना दी है जो इस पूरी घटना की जांच करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक कैंपस के एक कोने में बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हो गए और एक छात्र को घेरकर जमकर पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच दूसरे गुट के भी कई छात्र मौके पर पहुंच गए और फिर देखते ही देखते 100 से अधिक छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान मौके पर कोई सिक्योरिटी भी नहीं दिखाई दी. इस घटना से पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया.
हालांकि इसकी सूचना मिलते ही कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रॉक्टोरियल बोर्ड तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया और इस घटना को रोका जा सका। विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, एक गुट ने कुलानुशासक कार्यालय को अपनी शिकायत दी है। तो वहीं सूचना है कि दूसरे गुट ने संबंधित थाने पर अपनी शिकायत दी है। घटना को गम्भीरता से लेते हुए एक जांच समिति बनाकर इस संपूर्ण घटना की जांच कराई जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इन छात्रों का सामने आ रहा है नाम
घटना के बाद छात्रों के बीच चर्चा है कि समाज कार्य विभाग और महमूदाबाद छात्रावास के छात्रों ने ये उपद्रव किया है. हालांकि ये मारपीट की असली वजह अभी सामने नहीं आ सकी है और न ही ये बात सामने आई है कि आखिर किस वर्चस्व के लिए ये मारपीट हुई है. बता दें कि दोनों गुटों के छात्रों में मारपीट का नजारा विश्वविद्यालय परिसर से लेकर हनुमान सेतु मंदिर के आस-पास तक देखा गया. घटना में एक पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन छात्र घायल हुए हैं.
#लखनऊ – लखनऊ विश्वविद्यालय में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब छात्रों के दो गुटों के बीच गेट नंबर एक के पास जमकर मारपीट हो गई। छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया।… pic.twitter.com/u9Bh2u8nnh
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 9, 2025
ये भी पढ़ें-Waqf Amendment Bill: जानें क्या होता है वक्फ का अर्थ… क्या बेची जा सकती है वक्फ बोर्ड की कोई जमीन?