Lucknow University: अब कोई है वरिष्ठ सम्पादक तो कोई न्यायाधीश और IAS…104वें स्थापना दिवस पर इन पूर्व छात्रों का लखनऊ विश्वविद्यालय में होगा सम्मान
Lucknow University 104th Foundation Day: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) 25 नवंबर 2024 को एक भव्य समारोह के माध्यम से अपने प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का सम्मान करते हुए अपना 104वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। यह आयोजन विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता और विरासत को उजागर करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में इन पूर्व छात्रों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करेगा। इस अवसर पर निम्नलिखित विशिष्ट पूर्व छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा-
प्रो. (डॉ.) प्रमोद टंडन
पद्म श्री पुरस्कार विजेता (2009), नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, भारत के मानद वैज्ञानिक, और नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग के पूर्व कुलपति। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में बीएससी (1969) और एमएससी (1971) की पढ़ाई की है।
धनंजय सिंह
वर्तमान में मर्क लाइफ साइंस, भारत के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बायोकैमिस्ट्री में एमएससी (1994) और मार्केटिंग में एमबीए (1996) की पढ़ाई की है।
मुकेश शर्मा
वर्तमान में बीबीसी न्यूज़ के वरिष्ठ संपादक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के कला संकाय से मानव विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास और समाजशास्त्र (1999) में स्नातक किया है।
न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान
2019 से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम (1985) और एलएलबी (1988) की डिग्री प्राप्त की है।
लीना जौहरी (आईएएस)
उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप एवं पंजीकरण तथा महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से इतिहास में बीए और समग्र इतिहास में एमए (स्वर्ण पदक विजेता) किया है।
अजय सिंह
वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की है।
यह समारोह विश्वविद्यालय की गरिमा और इन पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक अनूठा अवसर होगा।
ये भी पढ़ें-शर्मनाक; रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर ने पहने भद्दे कपड़े… शर्म से झुकीं नजरें-Video वायरल