लखनऊ विश्वविद्यालय की 29 मार्च से होने जा रही परीक्षा नहीं की गई है स्थगित, किसी ने फर्जी पत्र बनाकर किया वायरल, सही जानकारी के लिए हमेशा देखें www.lkouniv.ac.in
March 25, 2022
No Comments
लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के हाथ पांव उस वक्त फूल गए, जब किसी शातिर ने 29 मार्च से होने जा रही परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी वायरल कर दी। आश्चर्य़ की बात तो ये है कि शातिर ने बड़ी ही होशियारी के साथ विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक जानकारी वाले ज्ञापन को एडिट कर भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जानकारी में आते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक सही सूचना जारी करते हुए विद्यार्थियों को किसी भी तरह के भ्रम में न पड़ने की अपील की है। साथ ही कहा है कि विद्यार्थी हमेशा विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर दी गई सूचना पर ही भरोसा करें।
महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर