Lucknow: “पांच बार प्रार्थना पत्र दे चुकी हूँ लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई…” मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कानूनगो राजीव तिवारी को दे दी सस्पेंड करने…

November 17, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow: मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार यानी 16 नवम्बर को तहसील मोहनलाल गंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

फरियादियों की समस्या सुनवाई के दौरान प्रार्थी कलावती द्वारा अवगत कराया गया कि मेड़बंदी की वाद संख्या, ग्राम-गोविंदपुर आदेश दिनांक 23-12-2021 को निर्धारित किया जा चुका है। उक्त आदेश के विरुद्ध किसी न्यायालय में कोई अपील अथवा निगरानी विचाराधीन नहीं है, न ही किसी न्यायालय में कोई स्थगन आदेश पारित किया गया है। प्रार्थिनी ने इस संबंध में कई प्रार्थना पत्र दिए किन्तु मेडबंदी नहीं हो रही है।

उक्त के संदर्भ में मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कानूनगो राजीव तिवारी द्वारा कार्य मे शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में कार्य की प्रति लापरवाही व शिथिलता मिलती है तो सस्पेंड किया जाएगा।

उक्त के पश्चात प्रार्थिनी सोनाली द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि तहसील मलिहाबाद के ग्राम-गनियारा, मजरा-भदौरी की मूल निवासी है। प्रार्थिनी का राशन कार्ड संख्या चढ़वाने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में पांच बार प्रार्थना पत्र दे चुकी हूँ लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है प्रार्थनी को 1 वर्ष अधिक से राशन भी नहीं मिल पा रहा है। मंडलायुक्त ने पूर्ति निरीक्षक को तत्काल राशन कार्ड चढ़वा कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

मंडलायुक्त ने जन सुनवाई के दौरान कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये। तहसील दिवस रजिस्टर के अवलोकन के दौरान उन्होनें कहा कि शिकायतों में गलत आख्या लगाने व कार्य मे शिथिलता बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंश निर्धारण की जो भी शिकायतें आ रही है उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि में समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी अधिकारीगण जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्णढंग से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये, जिससे कि आम जनमानस को वास्तविक न्याय मिल सके।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त को शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया गया कि बंजर सरकारी भूमि पर दबंग व्यक्ति ज्ञानेश कुमार, विजेंद्र कुमार द्वारा नाजायज तरीके से लगभग 33 बीघा भूमि पर कब्जा कर लिया है। उनके द्वारा उक्त भूमि पर कृषि कार्य किया जा रहा है। जो की गैर कानूनी है अति शीघ्र कब्जा करने से रोका जाए। मंडलायुक्त द्वारा इस प्रकरण की गहनता पूर्वक जानकारी लिया गया तो संज्ञान में आया की धारा 67 की कार्रवाई प्रचलित है। इसके संबंध में उन्होंने तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धारा 67 का शीघ्र आदेश पारित किया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण। उन्होने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Ujjain: ‘गुड टाइम’ बिताने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ निकले सरपंच जी…रास्ते में मिली पत्नी ने जमकर कूटा-Video

Tags: