LUCKNOW TRAFFIC: कानपुर, अयोध्या की ओर से आ रहे हैं लखनऊ तो जान लें, 19 अगस्त को बदली रहेगी यातायात व्यवस्था  

November 27, 2021 by No Comments

Share News

 लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में गुरुवार को टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले एवं मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसको देखते हुए 19 अगस्त को छोटे अथवा बड़े, सभी प्रकार के वाहनों के लिए रूट बदल दिया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने बताया कि डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी तरह की समस्या अथवा जाम लगा है या कोई इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन अथवा दमकल जाम में फंसा है तो लोग कन्ट्रोल नंम्बर-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। ताकि ट्रैफिक पुलिस तत्काल पहुंचकर जाम हटा सकें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वीवीआईपी आवागमन के दौरान आवागमन मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन, ठेले-खोमचे आदि नही खड़े हो सकेंगे। 

 यह की गई है बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था, लागू होगी दोपहर 12.00 बजे से रात 9 बजे तक

कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम अहिमामऊ की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज,हैदरगढ़ या कटीबगिया से मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर अपने मार्ग को जा पाएंगे। 
 
शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, कमता शहीद पथ गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेगे। बल्कि यह वाहन जुनाबगंज होकर अपने मार्ग को जा सकेंगें।

बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया, जुनाबगंज होकर अपने मार्ग को जा सकेंगे। 
 रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नही आ सकेंगें, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज, हैदरगंढ होकर अपने रास्ते को जा सकेगें।
 
सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया या हैदरगढ, बाराबंकी होकर अपने मार्ग को जा सकेगें।
 

कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नही जा सकेगें, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाईगंज, मोहनलालगंज या पॉलिटेक्निक रिंग रोड होते हुए आईआईएम भिठौली, दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने मार्ग को जा सकेंगे। 

अयोध्या/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह  वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटौजा होकर अपने मार्ग को जा सकेंगे। 
 
 सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम (भिठौली) तिराहे से लखनऊ शहर एवं रिंग रोड, पॉलिटेक्निक कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन दुबग्गा मोहान रोड या इटौंजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर अपने
मार्ग को जा सकेगें।

छोटे वाहनो के लिए इस तरह है डायवर्जन व्यवस्था

शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बांए नीचे उतरकर गोसाईगंज होकर अपने मार्ग को   जा सकेगा। 
  
 200 शैय्या अस्पताल अण्डर पास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढ़कर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा। 

 अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़ पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार या सुल्तानपुर रोड होकर अपने मार्ग को जा सकेगा।
 
पार्थ (प्लासियो) चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा या 200 शैय्या अस्पताल अण्डर पास होकर अपने मार्ग को जा सकेगा।
      
     इकाना क्रिकेट स्टेडियम तिराहे से वीआईपी एवं आमंत्रित महानुभाव गण के वाहन व कार्यक्रम में आने वाली बसों के अतिरिक्त कोई भी वाहन गेट नं0-3 व 4 की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन पार्थ (प्लासियो) चौराहा होकर अपने मार्ग को जा सकेगा।
    
एसटीपी तिराहा से इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेट न0 03-04, क्रिकेट स्टेडियम तिराहे की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नही जा सकेगा, बल्कि ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा होकर अपने मार्ग को जा सकेगा।   
            
 एचसीएल सीजी सिटी पलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात संस्कृति स्कल, ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा, पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना किकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात गोसाईगंज, सुल्तानपुर या अहिमामऊ होकर अपने मार्ग को जा सकेगा।