Maha Kumbh-2025: कांटे पर सो रहे थे बाबा जी…लड़की ने की ऐसी शर्मनाक हरकत; कार्रवाई की मांग-Video

January 21, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. देश-विदेश से लोग यहां स्नान करने आ रहे हैं तो वहीं बड़ी संख्या में पहुंचे नागा साधुओं व बाबाओं को देखने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. इसी बीच कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कोई बाबा सिर पर घास-फूस उगाए दिखाई दे रहे हैं तो कोई अपना एक हाथ उठाए हुए लोगो को चिमटा मारकर आशीर्वाद दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कांटे पर सोने वाले बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांटे पर लेटकर डमरू बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल बाबा के इस अनोखे कार्य को देखते हुए महाकुंभ में पहुंचने वाले लोग उनको कुछ-कुछ रुपया दान कर देते हैं. इसी बीच एक लड़की उनसे बत्तमीजी से बात करती हुई दिखाई दे रही तो वहीं उसकी इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोग लड़की की जमकर आलोचना कर रहे हैं. किसी ने उसे छोटा डॉन तो किसी ने उसे गैंडा तक कहा है और यहां तक कह दिया है कि लड़की पर बाबा को प्रताड़ित करने के आरोप में कार्रवाई की जाए.

यहां देखें वीडियो में लड़की ने क्या कुछ कहा बाबा जी को

यहां देखें लोग क्या कुछ कह रहे हैं लड़की को

ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ये वीडियो शेयर करते हुए कहा है, देखिये इस लड़की को कितनी शर्मनाक हरकत कर रही है. तो वहीं Raman Raj (@RamanRaj2024) ने कहा है, बहुत ही बेकार हरकत की है इस लड़की ने अपनी असभ्यता का परिचय दे रही है. तो दूसरी ओर एक भारतीय (@Vinay69455286)नाम के अकाउंट से लिखा गया है कि कुंभ में जो छुटभैये यूटूबर्स, रील बनाने वाले इंफ्लुएंसर पहुंच कर संत महात्माओं और श्रद्धालुओं को परेशान कर रहे हैं उनपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. यूपी पुलिस और प्रशासन उन पर कड़ी कार्यवाही करें।

ये भी पढ़ें-Mahakumbh-2025: बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली…इसके बाद रिपोर्टर के साथ क्या हुआ, देखें Video