Mahakumbh-2025: बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली…इसके बाद रिपोर्टर के साथ क्या हुआ, देखें Video

January 18, 2025 by No Comments

Share News

Mahakumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान चल रहा है. देश विदेश से लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं डेढ़ महीने तक चलने वाले इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में नागा साधु, बाबा पहुंचे हैं जिनको देखने और उनके बारे में जानने की लालसा हर किसी में दिखाई दे रही है तो वहीं जो लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके लिए देश भर के तमाम रिपोर्टर, पत्रकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स टीवी व लेखनी के जरिए हर जानकारी महाकुंभ की हम तक पहुंचा रहे हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाबा जी एक टीवी रिपोर्टर को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल बाबा जी कांटे के ऊपर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक टीवी चैनल के पत्रकार ने उनसे पूछ लिया कि बाबा ये कांटे असली हैं या नकली. इस पर बाबा जी ने रिपोर्टर का कॉलर पकड़ लिया और अपनी तरफ खींचकर कहा कि, आकर इन कांटों पर बैठकर देख. इस पर रिपोर्टर बचने का प्रयास करने लगा तो बाबा जी ने उसकी कनपटी पर एक थप्पड़ जमा दिया. इसके बाद रिपोर्टर ने कहा…तो ये थे, हमारे साथ बाबा जी, जो बता रहे थे कि कांटे असली हैं. इसी तरह एक अन्य मामले में सिर पर घास उगाए बाबा जी ने एक यू ट्यूब चैनल वाले को अपने पास से ही भगा दिया था. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें-क्या आपने कभी देखा है नागा साधुओं का ऐसा अद्भुत सैलाब…Videos, जानें कहां से आते हैं और फिर कहां चले जाते हैं?