Mahakumbh Stampede Case: महाकुंभ भगदड़ में मिला कश्‍मीर कनेक्‍शन…! ATS ने एक संदिग्ध को उठाया; सामने आई ये बड़ी जानकारी-Video

February 11, 2025 by No Comments

Share News

Mahakumbh Stampede Case: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्‍या के दिन हुई भगदड़ के मामले में यूपी पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने एक संदिग्ध शख्‍स को कौशांबी जिले से पकड़ा है. पुलिस इससे गहन पूछताछ में जुटी हुई है. यह कश्‍मीर का रहने वाला है. इस तरह से पुलिस को इस मामले में कश्‍मीर कनेक्शन की जानकारी मिली है. फिलहाल एटीएस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है और भगदड़ के दोषियों की तलाश में जुटी हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ATS ने इस संदिग्ध को कौशांबी जिले के सकाढा मोड़ से हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. तो वहीं संदिग्‍ध के बारे में कुछ अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध ने भगदड़ के दिन अपने वाईफाई डोंगल के माध्यम से इंटरनेट कॉल की थी. उससे मिली इस जानकारी ने इस घटना की जांच को और भी पेचीदा बना रही है. खबर सामने आ रही है कि इस संदिग्ध के साथ कुछ अन्य लोग भी कश्मीर से प्रयागराज पहुंचे थे और मौनी अमावस्या की रात संगम में मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक, भगदड़ से पहले संदिग्ध व्यक्ति और उसके साथी कई इंटरनेट कॉल्स करने के लिए वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल कर रहे थे. सुरक्षा एजेंसियों को इन कॉल्स को लेकर शक है कि ये कॉल्स साजिश से संबंधित हो सकती हैं, जिससे भगदड़ जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने की वजह आई सामने…रो-रो कर श्रद्धालुओं ने बताई आंखों देखी, CM योगी ने की ये अपील; PM की मेले पर लगातार नजर-Video