Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने की वजह आई सामने…रो-रो कर श्रद्धालुओं ने बताई आंखों देखी, CM योगी ने की ये अपील; PM की मेले पर लगातार नजर-Video
MahaKumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. आज मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर रात करीब डेढ़ बजे भीड़ इस तरह से स्नान करने के लिए हड़बड़ी मचाई कि भगदड़ मच गई और करीब 17 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है तो वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हालांकि कितने लोगों की मौत हुई है, इसको लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
A devotee who was a part of the crowd in #MahakumbhStampede clarifies that it was no fault of the organizers. All the devotees wanted to go to Sangam Ghat for the snan & it caused chaos. Tight slaρ to Haters who are always eager to target Yogi govt! pic.twitter.com/pMLOxNEGbY
— Alpaca Girl🇮🇳 (@Alpakanya) January 29, 2025
सोशल मीडिया पर भगदड़ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं तो वहीं एक श्रद्धालु ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और बताया है कि प्रशासन ने चारो तरफ स्नान करने की व्यवस्था की है लेकिन सभी को संगम घाट पर ही स्नान करना है. यही वजह रही कि लोग बड़ी संख्या में समूह बनाकर संगम घाट की ओर तेजी से बढ़े और भगदड़ मच गई. श्रद्धालु ने ये भी कहा है कि इसमें प्रशासन की कोई गलती नहीं है.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2… pic.twitter.com/9UuqRFuTGy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
दूसरी ओर इस घटना के बाद अखाड़ों ने भी अमृत स्नान फिलहाल स्थगित कर दिया है और देर से स्नान करेंगे. इसी के साथ ही कम झांकी निकालने की बात कही है. वहीं घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ के बाद बैठक की और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ है. लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु इस समय प्रयागराज में मौजूद हैं. कल करीब 5.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया था. ये जो भारी दबाव श्रद्धालुजनों के कारण और उनके संगम नोज पर जाने के कारण बना हुआ है. प्रशासन वहां मौजूद है.
महाकुंभ में में मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं
भगदड़ की सूचना अप्रिय है लेकिन स्थिति नियंत्रित है. लश्कर मीडिया अफ़वाह उड़ा रहा है, उस पर भरोसा न करें
प्रशासन की सूचना पर ही भरोसा करें. ये आपका अपना MahaKumbh है, आपको ही संभालना है
#MahakumbhStampede pic.twitter.com/nq4w8rXDoE
— Yati Sharma (@yati_Official1) January 29, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं,
माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।
आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025
सीएम ने आगे कहा कि उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है. सीएम ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रात: से लगभग 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रात: से ही श्रद्धालुओं के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं.
अफवाह फ़ैलाने से संगम में मचा भगदड़ जिससे कई लोगों के हताहत होने की खबर दुःखद है,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों से आह्रन किया है कि वे संगम के निकट ना जाए”जिस घाट के समीप है वहीं स्नान करे। प्रशासन का साथ दे#MahakumbhStampede | #Mahakumbh #मौनी_अमावस्या pic.twitter.com/0iN0zINOj8
— गहड़वाल साहब (@The_Gaharwar) January 29, 2025
सीएम योगी ने आगे बताया कि प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है। संतों के साथ भी मेरी बात हुई है, उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान के लिए संगम की तरफ करेंगे। सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं।
कांपती रूह के नारे दुःखद है
ऐसे परिणाम सारे दुःखद है
आँखों के आँसू सूखते नही है अब
जिंदगी के ऐसे किनारे दुःखद है©किशोर चौहान
दुखद है 😖#मौनी_अमावस्या को हुआ हादसासंगम घाट पर भगदड़ में हुई मौतों की ख़बर बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। #MahakumbhStampede#महाकुंभ2025 pic.twitter.com/O1C4d0rinC
— शब्द साहित्य मंच (@shabdsahity) January 29, 2025
सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें। संयम से काम लें। ये आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है. आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं। 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें.
#WATCH प्रयागराज | मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में ‘अमृत स्नान’ के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
आज सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन… pic.twitter.com/hXD56tNGbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
दो लोग मर गए
9 लोग थे अब सात लोग बचे हैं. दो लोग मर गए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक श्रद्धालु बता रहे हैं कि उनके साथ आए दो लोगों की मेले में दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने दावा किया है कि 112 और 100 पर फोन किया लेकिन किसी ने नहीं हटाया.
महाकुंभ मेला मे भगदड़ से कई लोगो की मौत हो गयी,बहुत सारे लोग घायल हो गये।
यह सब VVIP के वजह से हुआ है ।पुलिस प्रशासन भी नाकाम है। #MahakumbhStampede pic.twitter.com/0PCq9Kl4Ka
— sahani.sunil (@sahanisunil01) January 29, 2025
स्थिति अब नियंत्रण में
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक श्रद्धालु ने दावा किया है कि प्रशासन की व्यवस्था अब चुस्त है और भगदड़ की स्थिति अब काबू में है.
एक बार फिर क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी काम आई।
महाकुंभ में अब स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है।
अफवाहों पर ध्यान न दें।#mahakumbhstampede #mahakumbhstampede pic.twitter.com/djWNDkHnoh— Er Lalkishore Yadav (@imlalkishore) January 29, 2025
पीएम मोदी ने कही ये बात
महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
महिला का दावा कुंभ में अव्यवस्था
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला श्रद्धालु जो कि स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंची है ने दावा किया है कि कुंभ में भारी अव्यवस्था है और कोई भी कुंभ में स्नान करने न आए.
YouTuber वीडियो बना रहा था तभी एक महिला आई और महाकुंभ की असली तस्वीर सबके सामने रख दी।
सच को दबाया नहीं जा सकता! महिला ने जो कहा, वो कड़वी हकीकत है।#MahakumbhStampede#मौनी_अमावस्या pic.twitter.com/KILX70Er4L
— Socialist Spirit (@SocialistSpirit) January 29, 2025
दस लोगों में हम दो लोग बचे हैं एक मर गया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला एक रिपोर्टर को भगदड़ की आंखों देखी बताते हुए दिखाई दे रही है और कह रही है कि उनके साथ 10 लोग थे और अब दो लोग बचे हैं. एक की मौत हो गई है और बाकी सब कहां हैं उनको नहीं पता.
हम 10 लोग थे, अब सिर्फ 2 ही बचे हैं…
भाजपा का अव्यवस्थित महाकुंभ श्रद्धालुओं की जान ले रहा है।
अब इन मौतों का जिम्मेदार कोन, सरकार या
मेला प्रशासन??प्रशासन को तुरंत VIP मूवमेंट बंद करना चाहिए! #MahakumbhStampede#मौनी_अमावस्या #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/oJ4HzbqxkV
— Deepak Khatri (@Deepakkhatri812) January 29, 2025
मैं भी बेहोश था
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में श्रद्धालु ने रिपोर्टर के पूछने पर बताया कि वह भी भगदड़ के दौरान करीब आधा घंटा तक बेहोश हो गए थे. उनके साथ में उनकी माता और पिता आए थे लेकिन माता की इस भगदड़ में मौत हो गई. वह रो-रो कर अपनी स्थिति को बयां कर रहे हैं तो वहीं इस हालात को बताते हुए रिपोर्टर का भी गला रूंध गया.
भगदड़ के बाद की वो तस्वीर जिसे दिखाते- दिखाते मीडिया वालों का गला भर आया!#mahakumbhstampede #मौनी_अमावस्या #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/wN8ZhaNSlc
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) January 29, 2025
एक महिला दिखी ऑक्सीजन देती हुई
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घायल श्रद्धालु एक जगह पर लेटे हुए हैं तो वहीं एक महिला अपने घायल व्यक्ति को मुंह से ऑक्सीजन देते हुए दिखाई दे रही है.
महाकुंभ में भगदड़ में घायल परिजन को मुंह से ऑक्सीजन देती दिखी महिला#Kumbh #Mahakumbh2025 #Prayagraj #Kumbh2025 #Stampede #MahakumbhStampede #India #ABPNews pic.twitter.com/N8sRIyLWji
— ABP News (@ABPNews) January 29, 2025