Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने की वजह आई सामने…रो-रो कर श्रद्धालुओं ने बताई आंखों देखी, CM योगी ने की ये अपील; PM की मेले पर लगातार नजर-Video

January 29, 2025 by No Comments

Share News

MahaKumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. आज मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर रात करीब डेढ़ बजे भीड़ इस तरह से स्नान करने के लिए हड़बड़ी मचाई कि भगदड़ मच गई और करीब 17 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है तो वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हालांकि कितने लोगों की मौत हुई है, इसको लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

सोशल मीडिया पर भगदड़ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं तो वहीं एक श्रद्धालु ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और बताया है कि प्रशासन ने चारो तरफ स्नान करने की व्यवस्था की है लेकिन सभी को संगम घाट पर ही स्नान करना है. यही वजह रही कि लोग बड़ी संख्या में समूह बनाकर संगम घाट की ओर तेजी से बढ़े और भगदड़ मच गई. श्रद्धालु ने ये भी कहा है कि इसमें प्रशासन की कोई गलती नहीं है.

दूसरी ओर इस घटना के बाद अखाड़ों ने भी अमृत स्नान फिलहाल स्थगित कर दिया है और देर से स्नान करेंगे. इसी के साथ ही कम झांकी निकालने की बात कही है. वहीं घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ के बाद बैठक की और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ है. लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु इस समय प्रयागराज में मौजूद हैं. कल करीब 5.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया था. ये जो भारी दबाव श्रद्धालुजनों के कारण और उनके संगम नोज पर जाने के कारण बना हुआ है. प्रशासन वहां मौजूद है.

महाकुंभ में में मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सीएम ने आगे कहा कि उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है. सीएम ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रात: से लगभग 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रात: से ही श्रद्धालुओं के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं.

सीएम योगी ने आगे बताया कि प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है। संतों के साथ भी मेरी बात हुई है, उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान के लिए संगम की तरफ करेंगे। सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं।

सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें। संयम से काम लें। ये आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है. आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं। 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें.

दो लोग मर गए

9 लोग थे अब सात लोग बचे हैं. दो लोग मर गए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक श्रद्धालु बता रहे हैं कि उनके साथ आए दो लोगों की मेले में दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने दावा किया है कि 112 और 100 पर फोन किया लेकिन किसी ने नहीं हटाया.

स्थिति अब नियंत्रण में

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक श्रद्धालु ने दावा किया है कि प्रशासन की व्यवस्था अब चुस्त है और भगदड़ की स्थिति अब काबू में है.

पीएम मोदी ने कही ये बात

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।

महिला का दावा कुंभ में अव्यवस्था

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला श्रद्धालु जो कि स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंची है ने दावा किया है कि कुंभ में भारी अव्यवस्था है और कोई भी कुंभ में स्नान करने न आए.

दस लोगों में हम दो लोग बचे हैं एक मर गया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला एक रिपोर्टर को भगदड़ की आंखों देखी बताते हुए दिखाई दे रही है और कह रही है कि उनके साथ 10 लोग थे और अब दो लोग बचे हैं. एक की मौत हो गई है और बाकी सब कहां हैं उनको नहीं पता.

मैं भी बेहोश था

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में श्रद्धालु ने रिपोर्टर के पूछने पर बताया कि वह भी भगदड़ के दौरान करीब आधा घंटा तक बेहोश हो गए थे. उनके साथ में उनकी माता और पिता आए थे लेकिन माता की इस भगदड़ में मौत हो गई. वह रो-रो कर अपनी स्थिति को बयां कर रहे हैं तो वहीं इस हालात को बताते हुए रिपोर्टर का भी गला रूंध गया.

एक महिला दिखी ऑक्सीजन देती हुई

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घायल श्रद्धालु एक जगह पर लेटे हुए हैं तो वहीं एक महिला अपने घायल व्यक्ति को मुंह से ऑक्सीजन देते हुए दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: साधु-संत बने बाराती और महामंडलेश्वर ने किया कन्या दान… महाकुंभ में बौद्ध धर्म छोड़ युवती बनी हिंदू, दिल्ली के युवक से की शादी-Video